ग्राम पंचायत में अनियमितताओं को लेकर नाराज हुए जनप्रतिनिधिग्रामीणों रोजगार सहायक को हटाने की मांग

मनेन्द्रगढ़ जिला,एमसीबी जिले के जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोथारी में रोजगार सहायक द्वारा की जा रही अनियमितताओं को लेकर जनपद सदस्य और सरपंच ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर रोजगार सहायक को अविलंब स्थानांतरित करने की मांग की है क्षेत्र क्र. 09, खैरबना, तहसील नागपुर जिला एमसीबी के जनपद सदस्य आनंद सिंहऔर ग्राम पंचायत कोथारी,ज.पं. मनेन्द्रगढ़ की सरपंच
यशोदा सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखे गये पत्र में
लेख किया है की रोजगार सहायक सुखीराम कैवर्त,वर्तमान मे ग्राम पंचायत कोथारी ग्राम पंचायत सिरौली मे,रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ हैं। ग्राम पंचायत कोधारी में रोजगार गारंटी के तहत डबरी,निर्माण कार्य, समतलीकरण,कार्य, मेढ़ निर्माण मरम्मत कार्य ग्राम पंचायत कोथारी गौठान कार्य, कचरा घर मे
मनमानी कार्य कर अपने परिवार के सदस्यों और परिचितों का फर्जी हाजिरी भरता है जिसे उक्त निर्माण कार्यों के मास्टर रोल को देखकर आसानी से समझा जा सकता है साथ ही ग्रामीणों से अटल आवास की स्वीकृति और अटल आवास निर्माण के दौरान चयनित हितग्राहियों से नगद में कई ग्रामीणों से पैसा ले लिया गया है,ग्रामीण राकेश सिंह ने बताया की जनपद पंचायत में पैसा देना है कहकर रोजगार सहायक सुखीराम द्वारा 7 हजार रुपये ले लिया गया है। ऐसे ही गांव के तारा सिंह से आवास की किश्त निकालने के नाम पर 2 हजार रुपये, अशोक सिंह पिता भैयालाल से मास्टर रोल निकालने और खाते में पैसा चढ़ाने के नाम पर 3 हजार, गेंदलाल बैगा पिता सोमार साय से प्रधानमंत्री आवास योजना के
तहत आवास स्वीकृति के नाम। पर 3 हजार रुपये, आनन्द सिंह से आवास के लिये 3 हजार रुपये ले लिया गया और मास्टर रोल निकालने के लिये 1 हाजरी की मांग की गई। इसी तरह मनोज पाव पिता कृपाल से रोजगार गारंटी का पैसा चढ़ाने के नाम पर 3 हजार रुपये ले लिया गया है
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है की आवास निर्माण कार्य मे रोजगार सहायक सुखीराम कैवर्त द्वारा हितग्राहियो की हाजरी नही भरी जाती है। विरोध करने पर कहता है की एक हाजरी दोगे
तब भरुगाँ। जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूछने पर बोलता है कि
मैं एक जगह पदस्थ हूँ और दो दो जगह काम कर रहा हूँ। मेरे को क्या मिलता है। एक एक हाजरी लूंगा। मैं तो उधारी में ग्राम,पंचायत कोथारी में काम करता हूँ। ग्राम पंचायत सिरौली मेंअटल आवास के हितग्राहियों से पैसे की मांग करता है और लेता भी है।
पत्र के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ से निवेदन किया है कि रोजगार
सहायक सुखीराम कैवर्त को ग्राम पंचायत कोथारी से अन्यत्र स्थानांतरित करने की कृपा करे।
इस संबंध में जनपद सदस्य आनन्द सिंह ने इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एमसीबी को भी प्रेषित की है