स्काउट गाइड जिला मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

मनेन्द्रगढ़ एमसीबी,जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जिला एम .सी. बी .आर. पी. मिरे के आदेशानुसार एवम उपस्थिति ,जिला मुख्य आयुक्त राजकुमार गुप्ता के अध्यक्षता तथा शैलेन्द्र मिश्रा राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ,जेरमिना एक्का ए एस ओ सी गाइड सरगुजा संभाग,जिला आयुक्त गाइड रश्मि रानी गुप्ता एवम सत्येंद्र सिंह प्राचार्य शा.कन्या उ.मा.वि.(शि.वि.)के गरिमामय उपस्थिति में जिला स्काउट गाइड संघ एम सी बी के कार्यकारिणी बैठक जिला स्काउट गाइड कार्यालय में आयोजित की गई।बैठक में शैलेन्द्र मिश्रा ने स्काउटिंग की उत्पत्ति , स्काउट गाइड के सिलसिलेवार विकासात्मक जानकारी के साथ स्काउटर गाइडर के विकासात्मक जानकारी दिए। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शान्तनु कुर्रे ने जिले के विगत वर्ष के स्काउटिंग उपलब्धियों लीडर्स ट्रेनिंग,राज्यपुरस्कार स्काउट्स गाइड्स ,राष्ट्रीय जम्बूरी में सहभागिता आदि को क्रमानुसार सदन को अवगत कराया। तीनो विकासखंड खड़गवां जितेंद्र सिंह,भरतपुर उपेंद्र सिंह एवम मनेंद्रगढ़ के सचिव जितेंद्र सिंह ने विकासखंड स्तर की आवश्यक जानकारियों को प्रस्तुत किये।इस महत्वपूर्ण बैठक में इस शैक्षणिक सत्र में जिले में आयोजित किये जाने वाली स्काउटिंग गतिविधियों की कार्ययोजना एवं शत प्रतिशत शालाओं में स्काउटिंग प्रारम्भ हो का प्रस्ताव पारित किया गया ।जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी स्कूलों में नियमित रूप से गतिविधियों का संचालन हो , स्काउटिंग के साथ साथ शिक्षा गुणवत्ता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सतत कार्य सभी को करना अनिवार्य है साथ ही आगामी प्राचार्यों की बैठक में प्रत्येक शनिवार को स्काउटिंग का एक कालखंड रखने हेतु निर्देश देने का आश्वासन दिए। बैठक में स्काउटर के प्रफुल्ल रेड्डी,संतोष यादव,गेंदलाल गोवाल,डेगमन राजवाड़े,रामसुमिरन,कुशवाहा,वंशगोपाल, सुनील विंध्यराज बबन सिंह, कामलेश,पांडेय,हनुमान,आदित्य,संतोष खूंटे,कमलेश साहू,देव सिंह, रविन्द्र पैकरा,प्रकाश श्रीवास्तव, अजय कुमार,भैयालाल बैगा,कमलेश बसंत,जगरनाथ यादव, अनुभव गुप्ता, चंद्रिका सिरदार,कमलेश मिश्रा,निर्मल एक्का,प्रवीण मिंज,अविनाश ठाकुर,राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा,संदीप तिर्की एवम जिला संगठन आयुक्त गाइड सोनम कश्यप सहित गाइडर अंजू महंत,एग्नेस आनंद दास,सरस्वती देवी,समीक्षा सिंह, उमा साहू,यामिनी टंडन,एवेंजलिन बेक,सबीना बड़ा,शीला कुशवाहा, सरिता चौहान,अर्चना सिंह ,अनुग्रहित तिर्की,धनकुमारी उपस्थित रहे।बैठक को सफल बनाने हेतु टी. विजय गोपाल राव व्याख्याता शा. कन्या उ.मा.वि.(शि.वि.) के स्कूल के शिक्षकों का सहयोग रहा।बैठक का संचालन शान्तनु कुर्रे एवम आभार व्यक्त जिला सचिव अशोक साहू ने किया।