मोहम्मद तौफीक अंसारी ने बढ़ाया जिले का मान,मिस्टर कोरिया ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब किया अपने नाम,होटल हसदेव इन मे हुआ था आयोजन

मनेन्द्रगढ़ जिला,,एमसीबी। जिले के मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ स्थित हसदेव इन होटल में “One Day Look and Learn Seminar” नामक भव्य शो में मनेन्द्रगढ़ के युवा मो. तौफीक अंसारी ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और मेहनत के दम पर मिस्टर कोरिया ऑफ छत्तीसगढ़ 2025 का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया है। यह उनकी पहली प्रतियोगिता थी और पहले ही प्रयास में उन्होंने ना सिर्फ इस मुकाम को हासिल किया है बल्कि अपने शहर और पूरे प्रदेश का नाम भी गौरवान्वित किया है।इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन ममता ब्यूटी एकेडमी और स्टार स्टूडियो के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक ममता पटेल रहीं और शो के निर्देशक की भूमिका में कमल सारथी मौजूद रहे। कार्यक्रम के संचालन और व्यवस्था में पल्लवी देवांगन और छबी सोनकर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कई नामी कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिससे आयोजन की भव्यता और आकर्षण और भी बढ़ गया। प्रतियोगिता में मिसेज मिस्टर, ट्रांस, किड्स और मिस कोरिया छत्तीसगढ़ 2025 जैसे विभिन्न वर्गों में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कड़े मुकाबले और दिग्गज प्रतिभागियों के बीच मो तौफीक अंसारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और विजेता घोषित किये गये। अपनी जीत पर भावुक होते हुए तौफीक अंसारी ने कहा की
इस खिताब का पूरा श्रेय मैं अपने माता-पिता को देता हूँ। उन्हीं के आशीर्वाद और समर्थन से यह सब संभव हो पाया है।
मो. तौफीक अंसारी की यह ऐतिहासिक जीत ना केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि यह प्रदेश के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणादायक मिसाल बन गई है। तौफीक के विजेता बनने के बाद उनके मित्रों और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।