मनेन्द्रगढ़

छबि सोनकर को मिला प्रतिभा सम्मान अवॉर्ड 2025,कई शो में कर चुके है जजमेंट,मित्रों और साथी कलाकारों में खुशी की लहर

मनेंद्रगढ़, जिला एमसीबी,शहर में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। इस बात को एक बार फिर सच साबित किया है मनेन्द्रगढ़ के युवा छबि सोनकर ने। उन्होंने मॉडलिंग और डांस प्रतियोगिताओं में अपना और मनेंद्रगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। मनेन्द्रगढ़ के इस बेटे को होटल हसदेव इन में ममता ब्यूटी एकेडमी और स्टार स्टूडियो के सयुक्त तत्वाधान में लुक एंड लर्न सेमिनार एवं अवॉर्ड शो में डांस कोरियोग्राफी में प्रतिभा सम्मान अवॉर्ड 2025 प्रदान किया गया कार्यक्रम में मिली उपलब्धि के बाद भावुक होते हुए मनेन्द्रगढ़ के युवा छबि सोनकर ने बताया की मैं पढाई के साथ साथ डांस करता हूँ और सिखाता भी हूँ। इसके साथ ही मॉडलिंग भी करता हूँ। इसके पहले मुझे छत्तीसगढ़ सेवा सम्मान अवॉर्ड भी मिल चुका है। मैंने मिस्टर फेस ऑफ छत्तीसगढ़ 2023, मिस्टर कोरबा फैशन वीक 2024 के साथ ही मिस्टर बेस्ट रनवे मॉडल ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब भी हासिल किया है,आपको बता दें की छबि सोनकर ने अपने साथ साथ अपने माता – पिता और पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। छबि अभी बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई कर रहे है। छबि सोनकर बचपन से ही बहुत कठिन परिश्रम करते है। छबि सोनकर बिलासपुर, रायपुर और कोरबा जैसे बड़े शहरों में आयोजित होने वाले शो में जजमेंट भी करते है। कार्यक्रम में मिले प्रतिभा सम्मान के बाद एक मुलाकात में छबि सोनकर ने बताया की उनका उद्देश्य है कि वह अपनी कला से छत्तीसगढ़ को पूरे देश में नंबर वन बनाना चाहता हूं और उसके लिये कड़ी मेहनत भी कर रहा हूँ। मुझे पूरी उम्मीद है की छत्तीसगढ़ में मौजूद कलाकारों की प्रतिभाओं के प्रदर्शन से एक दिन भारत देश मे भी छत्तीसगढ़ का नाम जरूर गूंजेगा

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button