सावन की हरियाली में रंगा जायसवाल समाज का महिलाओं ने मिलकर मनाया उल्लासपूर्ण ‘सावन उत्सव’

मनेंद्रगढ़, जिला एमसीबी विमल श्री टॉकीज प्रांगण में जायसवाल समाज की बहनों द्वारा सावन उत्सव का भव्य आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान, गीत-संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सावन की हरियाली में रंग भर दिया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रीति जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ समाज अध्यक्ष श्रीमती शशि जायसवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती कामिनी जायसवाल, प्रभारीगण श्रीमती जया जायसवाल, श्रीमती सुनीता जायसवाल, श्रीमती रश्मि जायसवाल, श्रीमती अंबिका जायसवाल, श्रीमती माया जायसवाल, तथा पार्षद श्रीमती नीलू जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही,साथ ही श्रीमती अनीता जायसवाल, श्रीमती शकुंतला जायसवाल, श्रीमती शैल जायसवाल, श्रीमती सीमा जायसवाल, श्रीमती लता जायसवाल सहित कई अन्य समाज सेविकाओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी बहनों ने मिलकर सावन उत्सव को उमंग और उत्साह के साथ मनाया तथा समाज में एकता, संस्कृति और परंपरा के महत्व को उजागर किया,कार्यक्रम के दौरान लोक गीतों, झूला झूलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया,विशेष आकर्षण के रूप में सावन सुंदरी” प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें अपनी सुंदर प्रस्तुति और पारंपरिक वेशभूषा के लिए श्रीमती ज्योति जायसवाल को “सावन सुंदरी” का पुरस्कार प्रदान किया गया। उपस्थित सभी महिलाओं ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया
इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में कामना की कि सावन का यह पावन पर्व समाज में समृद्धि, शांति और प्रेम का संदेश लेकर आए