मनेन्द्रगढ़
हारून मेमन रफीक मेमन के भाई बीते शुक्रवार को उनका निधन परिवार समाज दोस्त मित्र कब्रिस्तान पहुंचकर आखिरी विदाई दी

मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी, वार्ड नंबर 6 मौहपार पर में निवास करते थे नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी इकबाल मेमन (उम्र 60 वर्ष) का बीते शुक्रवार को दुखद निधन हो गया, प्रतिष्ठित व्यापारी भी थे चेंबर के सदस्य भी थे उनका स्वभाव हंसमुख था सभी से हंसते मुस्कुराते बात किया करते थे मेमन परिवार के लिए एक बहुत बड़ी हानि परिवार उनकी बहुत कमी महसूस कर रहा है और करते रहेंगे उन्हें देर रात स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। अंतिम विदाई में परिजन, रिश्तेदार और अनेक शुभचिंतक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे,ईश्वर से , दुआ है की दिवंगत आत्मा को जन्नत नसीब फरमाए और शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति मिले स्व.इकबाल मेमन अपने पीछे 3 बेटी और 1 बेटा को रोता बिलखता छोड़ गये है।