गोगपा ने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य बिषय पर पूर्व की सरकार व वर्तमान की सरकार से किए सवाल

मनेद्रगढ़ जिला एम,सी बी 27 अगस्त 2023 । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी जिला अध्यक्ष केवल सिंह ने कहा पूर्व में बीजेपी की सरकार15 साल छत्तीसगढ़ शासन में राज किया वर्तमान में कांग्रेस की सरकार 5 साल पूरा होने को है,मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य को अलग हुए बरसों बीत गए,नेताओं ने सिर्फ अपना ही विकास किया कुछ अपने छूट भैया नेताओं का भला सोचा है। गरीब टपके के लोग इलाज को लेकर कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय पार्टियों को क्या पता नहीं है। लेकिन गरीब भाइयों बहनों का बात करने वाला कौन है। क्या सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गरीबों को अच्छा भोजन मिल रहा है?क्या मरीजों को शारीरिक टेस्ट की व्यवस्था है ?क्या महिला चिकित्सक है?क्या बच्चों के लिए डॉक्टर स्पेशलिस्ट है?स्वास्थ्य से संबंधित गरीबों को आज तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज नहीं मिल रहा है।
पूर्व की सरकार हो या वर्तमान की सरकार गरीबों को बड़े-बड़े बातें
कर वोट लेकर पांच साल के
लिए गायब हो जाते हैं। 5 सालों में छत्तीसगढ़ राज्य में दौरा करते हैं बड़े-बड़े घोषणाएं करते हैं एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुद्दे पर मरीजों की स्वास्थ्य से संबंधित व्यवस्था नहीं दे पाना,पूर्व की सरकार एवं वर्तमान की सरकार की पोल खोल रहा है। समस्त नगर वासियों से कि अपील इस बात पर ध्यान अवश्य दीजिए। अपना अमूल्य वोट पर निष्पक्ष विचार मंथन जरूर करें। क्षेत्रीय पार्टी पर भी एक बार भरोसा करें।