विविध ख़बरें

भारतीय जनता पार्टी शोशल मीडिया,आई टी सेल का एक दिवसीय का हुआ कार्यशाला संपन्न

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी शोशल मीडिया आई टी सेल एवं मीडिया के एक दिवसीय कार्यशाला मे प्रदेश सरकार की कांग्रेस के नाकामी को जन -जन तक पहुंचाना और अपने मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना ताकि क्षेत्र में हो रहे हैं प्रदेश कांग्रेस सरकार के कारनामों को जनता तक पहुंचाना है जिसको लेकर मीडिया बिभाग की संयुक्त एक दिवसीय कार्य शाला मनेन्द्रगढ़ के गुजराती भवन मे सम्पन्न हुआ जिसमे शोशल मीडिया संभाग के प्रभारी व छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राकेश चंद्राकर, एम सी बी जिला के मीडिया विभाग के प्रभारी संजय गुप्ता, लोकसभा शोशल मीडिया के संयोजक डॉ रश्मि सोनकर सहित भाजपा जिला महामंत्री रामलखन सिंग का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। तथा शोशल मीडिया प्रभारी राकेश चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों को इन दिनों एक होकर के काम करना है और कांग्रेस की कुरीतियों को जनता के बीच रखना है ताकि जनता भी वर्तमान भ्रष्ट सरकार की तानाशाही रवैया को जान सके जिसको लेकर मनेन्द्रगढ़ के गुजराती भवन मे एक दिवसीय कार्यशाला आहूत की गई थी चंद्राकर का कहना है कि हम अपने आईटी सेल ,सोशल मीडिया और मीडिया के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं को और हमें जो टास्क प्रदेश संगठन कार्यालय से दिया जाता है उसे हम सब लक्ष्य मान करके बूथ लेवल तक केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्त्वकांक्षी योजनाओं को आम जन तक पहुंचना है छत्तीसगढ़ भ्रष्ट राजनीति का शिकार हो गई है लिहाज़ा 2018 में प्रदेश की फरेबी सरकार ने गंगाजल को हाथ में लेकर के विकास की बड़ी-बड़ी बातें और शराब के विरुद्ध नकेल कसने की बात कही थी लेकिन आज तक इस पर कोई अमल नहीं किया गया है इस झूठी वादों से छत्तीसगढ़ की जनता नाराज है और विकास नही होने के लिए स्वयं छत्तीसगढ़ सरकार जिम्मेदार है। तथा उक्त एक दिवसीय कार्यशाला मे भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर कहा कि हमेशा हमको तैयारी के साथ कार्य करना चाहिए साथ ही शोशल मीडिया वह दर्पण है जो समाज मे हो रहे कार्यो को बिम्ब के रूप मे जन जन तक पहुँचाने का प्रयास करती है जिसकी गतिमान् को नही मापा जा सकता है जिसके द्वारा हम आस पास कि छोटी छोटी गतिविधियों को शोशल प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी पहुंच बना कर प्रभावी हो सकते है कार्यशाला मे शोशल मीडिया के जिला संयोजक मनोज केशरवानी, जिला सह संयोजक ,आई टी सेल जिला संयोजक ,श्रीमती प्रतिमा बढ़त्या,मीनू सहित,उग्रसेन पाल,राजेश उपाध्याय, राकेश बंसल,धानु कांटे,देवनारायण, दीपक देवांगन, प्रहलाद , दीपांकर मोहन्ता, महेंद्र गुप्ता ,प्रतिक श्रीवास, अभजीत बढ़ात्या सहित सभी प्रमुख काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे तथा कार्यशाला का संचालन चंदन सिंग ने किया

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button