मनेन्द्रगढ़

जिला एम,सी,बी के अधीक्षक एवं उनकी टीम के द्वारा कबाड़ियों पर एक बड़ी कार्यवाही

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी सिटी कोतवाली की एक बड़ी कार्यवाही विवरण इस प्रकार गाडियों को काटकर अवैध कबाड बनाना पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के दिशा निर्देश में पुलिस को अवैध कबाड के मामले में मिली बड़ी सफलता
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15. अक्टूबर को सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर टीम के साथ सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा, विपिन मिंज, किशन चौहान, प्र. आर. 87 शंभू यादव, प्र. आर. 15 रमेश मार्य, प्र.आर.94 राकेश शर्मा, आर.क. 274 ज्ञानेश्वर राजवाडे, आर. क्र. 181 संजय कांत, आर.के. 241 गोविन्द साहू के साथ रोड पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वाहन क्रमांक वाहन क्रमांक ट्रक सीजी 07 बी.एल. 2601, पीकप क्रमांक सीजी 15 ए 3605, पीकप क्रमांक सीजी 16 ए 1644 को चेक करने पर अवैध रूप से लोहा एवं कबाड़ का सामान मिलने पर अनावेदक (1) मोहन सिंह पिता केवल सिंह उप 45 वर्ष निवासी नवागांव थाना राजेन्द्र नगर जिला अनुपपुर म.प्र. (2) अमृत भारती पिता अनुज भारती उम्र 27 वर्ष निवासी गोलाई दफाई थाना झगराखाण्ड जिला एमसीबी छ.ग. के विरूद्ध धारा 41(1 – 4) जा. फी./379 ता.हि. के तहत कार्यवाही की गई है, जप्त वाहन क्रमांक सीजी 16 ए 1644 का चालक फरार होने से वाहन मालिक व चालक का पतासाजी की जा रही है। प्रकरण में आरोपी चुनमुन उर्फ रियाजुद्दीन को चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के गोदाम में अवैध रूप से चार पहिया, दो पहिया एवं जेसीबी के कटे हुए पार्टस मिले है जो परिवहन के बिना अनुमति एवं पुलिस के पंचनामा बिना आरोपी द्वारा अपने गोदाम में काटा जा रहा था। वाहन काटने के मशीनों सिलेण्डर आदि सहित अन्य लोहे के समान कबाड लगभग 15 टन, कीमत 15 लाख रूपये, कुल जुमला 34,890 किलोग्राम जिसकी कीमत लगभग 48,96,700/- रु. है। जिससे आरोपी चुनमुन उर्फ रियाजुददीन को रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।प्रकरण की खुलासा करने वाली टीम का विवरण सिटी कोतवाली प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, सउनि किशन चौहान, स.उ.नि. बिपिन कुमार मिंज, सउनि राकेश शर्मा, प्र.आर. 87 शंभूनाथ यादव, 15 रमेश मौर्य, आर. 233 रवि सिंह, आर. 181 संजय कान्त, आर.274 ज्ञानेश्वर राजवाड़े, गोविन्द साहू, का सराहनीय योगदान रहा।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button