मनेन्द्रगढ़

पशुओं का अवैध परिवहन करते 3 गिरफ्तार,जनकपुर पुलिस की कार्यवाही।

मनेन्द्रगढ़,एम,सी,बी जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत पशुओं के अवैध परिवहन और बूचड़खाने ले जाने की आशंका पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 भैसों ंको जप्त कर मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पूरे मामले की जानकारी देते थाना प्रभारी अमित कश्यप ने बताया की 25 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम खाडाखोडा से पिकअप वाहन क्रमांक एम,पी 65, जी ए,,0243 में लोड कर अवैध रूप से पालतू पशु भैंस भैंसा को परिवहन करते बहरासी, बरहोरी, पण्डरी होते हुए मध्यप्रदेश की ओर से बुचडखाना लेकर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया गया। उनसे आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी,एलएक्स टोप्पो के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरहोरी में नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही कर पिकअप वाहन को चेक किया गया। पिकअप गाड़ी में 4 रास भैंसा और 1 रास भैंस ठूंस ठूंस कर भरा हुआ मिला वाहन चालक तथा उसके साथियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम दीपक कुमार यादव, चन्द्रमान सिंह, हेमलाल सिंह सनी निवासी ग्राम खाडाखोहा थाना जनकपुर का बताये और रामकरन जोगी निवासी ग्राम खाडाखोह के द्वारा अपने पिकअप वाहन में भैंसा को लोड कराकर ग्राम कुन्दौर तक पहुंचाने के लिए भेजना बताये। आरोपियों का यह कृत्य धारा 4, 6,10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2011 एवं 11 (1) (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 का अपराध घटित करना पाए जाने से मौके पर गवाहों के आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग पिकअप वाहन कीमत लगभग 400000 /- और 4 रास भैसा एवं 1 रास भैंस कीमत लगभग 50,000/- रूपऐ कुल 450,000/- रूपये को बरामद कर जप्त किया गया और आरोपी दीपक कुमार यादवके रही

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button