मनेन्द्रगढ़

कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित 60 लोगों ने किया प्रवेश।

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी विधानसभा चुनाव 2023 को अब कुछ ही दिन शेष बचे है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों द्वारा बैठक का दौर जारी है। पार्टियों द्वारा अधिकृत प्रत्याशी को जिताने के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पूर्व पार्षद अभिषेक वर्मा द्वारा भी मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश चन्द्र सिंह के लिये अपने निवास में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें लगभग 60 युवाओं को कांग्रेस प्रवेश कराया गया।
आपको बता दें की मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस ने वरिष्ठ कांग्रेसी और अधिवक्ता रमेश चन्द्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसे लेकर लगातार बैठकें हो रही है। पूर्व पार्षद अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में सिविल लाइंस में आयोजित इस बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, मनोज कक्कड़, सत्तू वर्मा, श्याम लाल यादव, सूरत विनय , उबैद इराकी, लक्ष्मीकांत जायसवाल, संजय वर्मन, शम्भू दादा, प्रिंस पाण्डेय, शंकर नायर, अधिवक्ता सूरज भान सिंह, राधेश्याम महंत, प्रमोद यादव उमाकांत जयसवाल,अनुज रजक, प्रदीप साहू, देवेंद्र दास, राहुल पावले, कुंदन सोनी, उपस्थित जन समुदाय को कांग्रेस की सरकार द्वारा कराये गये कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताया साथ ही रमेश चन्द्र सिंह को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाने की अपील की गई। इस दौरान कांग्रेस के मुखिया भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार की रीति नीति और जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर लगभग 60 युवकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। युवा और ऊर्जावान कार्यकर्ता पूर्व पार्षद अभिषेक वर्मा ने सभी को अंगवस्त्र पहनाकर कांग्रेस में प्रवेश कराया। इस बैठक में अमित वर्मा,संतराम सागर, राजा,बृजेश मिश्रा, राजेश अग्रवाल, दीपक कोरी, राजिक कुरेशी,संकेत गुप्ता,अरमान खान, संजू खलखो, जगीरा के साथ काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button