मनेन्द्रगढ़

झुमका जल महोत्सव कलेक्टर लंगेह की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने की महोत्सव स्थल की सफाई

कोरिया जिला,बैकुंठपुर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने झुमका बोट क्लब में स्वच्छता के लिए श्रमदान दिया गया
गौरतलब है कि एक दो फरवरी को द्वितीय झुमका जल महोत्सव का आयोजन किया गया था दो दिन हुए इस महोत्सव में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और महोत्सव का लुत्फ उठाया। झुमका जल महोत्सव 2024 के सफल आयोजन पश्चात आवश्यक सफ़ाई हेतु जिला प्रषासन द्वारा श्रमदान का आयोजन आज सुबह 8 बजे से कलेक्टर की अगुवाई में किया गया। इस दौरान बोट क्लब एरिया, स्टेज एरिया, स्टेज के सामने, ग्रीन रूम एरिया, गार्डन एरिया, फ़ूड स्टाल एरिया, पार्किंग एरिया, बिहान मेला स्थल का साफ-सफाई किया गया। इस दौरान सहयोग के लिए स्वच्छता दीदियां भी झुमका बोट क्लब में मौजूद रहीं

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button