मनेन्द्रगढ़

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भजन संकीर्तन शनिवार को, मंदिर के गुम्बद निर्माण में सहयोग की अपील

मनेन्द्रगढ़. जिला एम,सी बी नगर के सबसे प्राचीन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्रति शनिवार विश्व कल्याण की मंगल कामना को लेकर सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा एवं भजन संकीर्तन का आयोजन किया जाता है. उपरोक्त सभी आयोजन में वार्ड की महिलाओं के साथ ही साथ नगर सभी वार्डों के श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल होते हैं. इस शनिवार को भी मंदिर में उपरोक्त आयोजन के मध्य नजर भव्य तैयारी की जा रही है. श्री हनुमान मंदिर से जुडी श्रीमती लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि वार्ड क्र. 12 सी एम ओ बंगला के सामने अति प्राचीन श्री संकट मोचन हनुमान जी का मंदिर है. यहाँ रोजाना पूजा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इसके साथ ही साथ प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता हैं. सभी योजना में क्षेत्र के श्रद्धालु उत्साह पूर्वक शामिल होते हैं.आगामी शनिवार को श्री हनुमान मंदिर में शाम 05:00 बजे से भजन कीर्तन आयोजित किया जायेगा. आयोजन को भव्य रूप देने श्रीमती लक्ष्मी जयसवाल, श्रीमती सविता पांडे, श्रीमती पिंकी जयसवाल, श्रीमती देवी पाठक, श्रीमती राजकुमारी पाठक, श्रीमती माया कश्यप, श्रीमती चंदा देवी अग्रवाल समय सभी श्रद्धालु महिलाएं सक्रिय हैं. प्राचीन श्री हनुमान मंदिर का नवीनीकरण का कार्य भी जोरों से चालू है. जो श्रद्धालु श्री हनुमान मंदिर जी का गुंबद निर्माण में सहयोग करना चाहते हों वें श्रीमती लक्ष्मी जयसवाल से संपर्क कर सकते हैं

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button