मनेन्द्रगढ़

5 मई,को विश्व हास्य दिवस के अवसर पर हास्य योग और सम्मान समारोह आयोजन किया गया

मनेन्द्रगढ़ हास्य योग सेवा समिति के द्वारा हास्य योग एवम सम्मान समारोह का आयोजन कि एनया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ संस्था के सचिव आर पी त्रिपाठी के स्वागत भाषण से हुआ, इसके बाद युआ योग प्रशिक्षक पतंजलि के विवेक तिवारी द्वारा योग के कुछ ऐसे आशनो की प्रस्तुति की गईं की उपस्थिति जन समूह दांतो तले ऊँगली दबाने को मजबूर होगय, संस्था के संचालक प्रेम गुप्ता, मिलन ताम्रकार, सुन्दरलाल दुग्गड़ एवम अध्यक्ष जसबीर कालरा, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, एवम सदस्यों प्रदीप ताम्रकार, शुभानकर, अशोक पोद्दार, अशोक अग्रवाल, के द्वारा अथितियों सतीश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष पतंजलि योग समिति, मति बलबीर कौर अध्यक्ष पतंजलि योग समिति, युआ योग प्रशिक्षक विवेक तिवारी, साहित्यकार एवम कवि वीरेंद्र श्रीवास्तव व्यंगकार एवम कार्टूनष्ट जगदीश पाठक, सभी का प्रतीक चिन्ह से सम्मानित एवम पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया, वहीं संस्था के नवीन सदस्यों कोमल साहू, नारेन्द्र श्रीवास्तव, कमला राम प्रजापति, कमला सिंह यादव का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और संस्था मे जुड़ने के लिए उन्हें शुभकामनायें दी कार्यक्रम में संस्था के सदस्य श्री प्रभात वर्मा नें हास्य योग की कला से लोगों को अवगत कराया, किशन लाल अग्रवाल के चुटकुलो नें और संस्था अध्यक्ष जसबीर कालरा के बातों नें लोगों को बहुत हंसाया, वहीँ युआ कवि गौरव अग्रवाल के कविताओं नें मंत्र मुग्ध कर दिया, अथिति रामचरित द्विवेदी नें अपनी कविताओं से बहुत वाह वहीँ बटोरी, कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था सदस्य वेद प्रकाश पाण्डेय नें किया

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button