छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

मंत्री अनिला भेड़िया डौंडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढोर्रीठेमा में संयुक्त वन प्रबंधन समिति परिक्षेत्र डौंडी एवम दल्लीराजहरा के कार्यशाला कार्यक्रम में हुई शामिल।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्अनिला भेड़िया 30 जुलाई को डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र डौंडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढोर्रीठेमा में संयुक्त वन प्रबंधन समिति परिक्षेत्र डौंडी एवम दल्लीराजहरा के कार्यशाला कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।

जिसमे सबसे पहले मंत्री अनिला भेड़िया ने नीम का पौधारोपण किया एवम मां सरस्वती की पुजा अर्चना करके राज्यगीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वन प्रबंधन समिति के द्वारा एवम अधिकारियों द्वारा मंत्री का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया एवम समस्त अतिथियों का स्वागत एवम सम्मान किया गया । मंत्री ने वन विभाग से संबंधित समस्त योजना एवम छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। अंत में सभी वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को मंत्री के द्वारा शाल एवम श्रीफल भेंटकर कर सम्मान किया गया। एवम वन विभाग के द्वारा माननीय मंत्री एवम समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि  पीयूष सोनी , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, डौंडीलोहारा विधानसभा प्रभारी चंद्रिका देशमुख, जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, आदिवासी नेता सुरेंद्र भेड़िया, ब्लॉक कांग्रेस मिडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, युवा कांग्रेस नेता जागेश्वर ठाकुर, एवम समस्त वन विभाग के अधिकारी एवम कर्मचारी एवम समस्त वन प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

News Desk

इंडियन जागरण - ऑनलाइन अख़बार

Related Articles

Back to top button