मनेन्द्रगढ़

पूर्व विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में 24 अगस्त को रोड सड़क पर उतरकर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर विरोध दर्ज करेगी और भाजपा सरकार नाकामी आम जनता तक पहुंचाएगी

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रभारी विधानसभा विपक्ष के नेता चरण दास महंत के ,मार्गदर्शन पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो और वरिष्ठ कांग्रेसियों विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तारी को लेकर प्रेस वार्ता की गई, कांग्रेस पार्टी ने आगामी 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किये जायेंगे इसी के तहत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में पूर्व विधायक गुलाब कामारो अपनी बात कहते हुए बताया-इस दौरान बलौदा बाजार के मामले में कहा कांग्रेस नेता देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार करना भाजपा की नाकामी छुपा रही है, वही विधायक देवेंद्र यादव पूरे छत्तीसगढ़ में अच्छी छवि युवा विधायक है ,जनता सेवक माने जाते है, आज तक उनपर किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा ,विधायक देवेंद्र यादव और कांग्रेस पार्टी बदनाम करने की साजिश है. कांग्रेस नेता देवेन्द्र यादव बलौदा बाजार में न भाषण दिए और न ही प्रदर्शन में शामिल हुए। वह लोगों के बुलावे पर कुछ समय के लिए गए थे। कहीं भी किसी हिंसक घटना में उनके उकसाने का कोई सबूत नहीं है और न ही वे किसी भी प्रकार की घटना में शामिल हैं। पुलिस ने गलत तरीके से की गिरफ्तारी किया गया वरिष्ठ कांग्रेस इस गिरफ्तारी का विरोध करती है ,भाजपा सरकार की गलत नीतियों का कांग्रेस पार्टी सड़क पर आकर विरोध करती और करती रहेगी प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह वरिष्ठ कांग्रेस और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन और एनएसयूआई के सभी पदाधिकारी कांग्रेसगढ़ काफी संख्या उपस्थित रहे

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button