मनेन्द्रगढ़

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर परवानी और उनकी टीम छत्तीसगढ़ चेंबर पदाधिकारी और सदस्य छत्तीसगढ़ समस्त व्यापारियों की तरफ से श्री रतन टाटा उद्योगपति को भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि दी गई

रायपुर इंडियन जागरण छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज शुक्रवार, दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को शाम 4.30 बजे चेम्बर कार्यालय चो.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट, रायपुर में देश के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री रतन टाटा जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर चेम्बर पदाधिकारियों, कार्यकरिणी सदस्यों एवं विभिन्न व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों द्वारा श्री रतन टाटा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई,चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी जी ने देश के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय उद्योग जगत के महानायक श्री रतन टाटा का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है, उन्होंने न सिर्फ टाटा समूह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि भारतीय उद्योग को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई। उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने कई ऐतिहासिक अधिग्रहण किए और समाज कल्याण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे एक सफल उद्योगपति होने के साथ-साथ समाजसेवक भी थे। रतन टाटा जी की विरासत हमेशा प्रेरणादायक रहेगी, और उनका इस संसार से अलविदा होना देश को गहरे शोक में डाल दिया है,अमर पारवानी ने आगे कहा कि व्यापार एवं उद्योग जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button