आज जनदर्शन में आए 12 आवेदनकलेक्टर डी.राहुल वेंकट ने जनदर्शन में नागरिकों की समस्याओं पर की त्वरित कार्रवाई-

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,,29 अक्टूबर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं जनदर्शन में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए,इस जनदर्शन में आवेदक धीरजबाला खोडियार निवासी दुबछोला फर्जी ऋण पुस्तिका प्रदान करने के संबंध में, रमाशंकर गुप्ता निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबन्ध में, मृत्युंजय सोनी निवासी मनेंद्रगढ़ लोकसभा निर्वाचन में वीडियोग्राफी के भुगतान के संबंध में, राघो प्रताप निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में, शिवभजन निवासी नागपुर भूमि के संबंध में, महावीर निवासी देवगढ़ अनावेदक द्वारा जान से मारने की धमकी के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी कंजिया 14 वां एवं 15 वां वित्त आयोग राशि का गबन एवं दुरुपयोग के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी बिछली सी.सी. रोड से जोड़कर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाए जाने के संबंध में, नईम खान निवासी मनेंद्रगढ़ दो विशाल हरे भरे पेड़ को काटे जाने की शिकायत पर अब तक कार्यवाही नहीं किए जाने के संबंध में, जगजीवन सिंह निवासी भावर महुआ तिरंगा पट्टा की फाइल को नागपुर से मनेंद्रगढ़ तहसील में वापस करने के संबंध में, नंदेश्वरी निवासी पेंड्री भूमि के संबंध में और नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ ने पारदर्शिता पूर्ण निविदा पर द्वेव पूर्ण मानसिकता से शिकायत करने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा अपना पक्ष रखने के संबंध में शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे । जिसमें कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए