मनेन्द्रगढ़

मनेंद्रगढ़ में मेकओवर्स बाय मनप्रीत सेलोंन का शुभारंभ

मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी,बीती, शाम नगर की बेटी मनप्रीत कौर द्वारा विशेषकर महिलाओं के लिए एक बेहतरीन फीमेल सेलोंन का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया ।
जिसका उद्घाटन मनेंद्रगढ़ की प्रथम नागरिक नगरपालिका की सम्मानित अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल एवं मनप्रीत बिटिया की माता के द्वारा किया गया , साथ ही मेघना सिदार लायंस , लीनेस क्लब के मेंबर्स एवं मनेंद्रगढ़ सहर की महिलाओं के साथ संपन्न हुआ ,इस अवसर पर बिटिया को अपना आशीर्वाद देने पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चंपा देवी पावले , बहुत ही संजय अग्रवाल अंचल रजवाड़े जैसे कई प्रतिष्ठित नागरिक दूर दराज से अपना आशीर्वाद देने पोहोचे ।
आपको बता दें की मनप्रीत बिटिया ने अपने सहर वसीयो को विशेषकर महिलाओं को एक अच्छा स्थान देने के लिए दिल्ली सहर से अपनी जॉब रिजाइन देकर मनेंद्रगढ़ में आकर इस सेलोंन का शुभारंभ किया ।
मनप्रीत बिटिया ने पहले दिल्ली सहर में रहकर मेकअप , ब्यूटी वर्क , नेल आर्ट एवं मनेंद्रगढ़ की महिलाओं को सारी सुख सुविधायें देने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से अपना कोर्स कम्पलीट किया जिसके लिये सभी ने उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद और बधाई दिया और उनके हुनर जज़्बा और सेलोंन की खूब तारीफ़ की ।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button