मनेन्द्रगढ़

जनदर्शन में आए 28 आवेदनजनदर्शन में नागरिकों की समस्याओं पर जिला एमसीबी कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने की त्वरित कार्रवाई

मनेन्द्रगढ़ जिला,एमसीबी,3 दिसंबर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने , कलेक्टर कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में आवेदक महदईया निवासी मनेंद्रगढ़ आवास के मकान पर जबरदस्ती कब्जा के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी मनेंद्रगढ़ अतिक्रमण रोकने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी जमथान ऑनलाइन रिकॉर्ड सुधरवाने या भू राजस्व के भूमि को रिकॉर्ड तंदुरस्त करवाने के संबंध में, राज कुमार सान्धे ट्राई मोटेराइज सायकल दिलवाने के संबंध में, कमली बाई निवासी उजियारपुर भूमि के संबंध में, प्रेम बाई खसरा न प्राप्त करने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी उजियारपुर 15 वे वित्त योजना वर्ष 2021-22 से आज तक की बिल व्हाउचर रोकड़बही एवं पासबुक की जाँच कराये जाने के संबंध में, ग्रामीण एकता विकास समिति चित्ताझोर पोंडी सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत कोरिया की बैठक के संबंध में, प्रहलाद कुमार गुप्ता निवासी मुकाम अश्ववाशन ही मिलेगा या न्याय भी के संबंध में, प्रहलाद गुप्ता निवासी मुकाम अपना राशन कार्ड दूसरे खाद्य दुकान में बदलने के संबंध में, जितेंद्र कुमार राय निवासी सेमरा भूमि के संबंध में, पंकज कुमार सिंह निवासी कोड़ा मनरेगा योजना अंतर्गत नवीन तालाब कूप डबरी निर्माण कार्य की मांग के संबंध में, ग्रामीण एकता विकास समिति चित्ताझोर पोंडी भूमि के संबंध में, रामपति निवासी दर्रिटोला भूमि के संबंध में, श्यामलाल निवासी खड़गवा भूमि के संबंध में, अशोक वर्मा ईश्वर सिंह बसंत लाल निवासी बाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सचिव एवं कोषा अध्यक्ष के प्रति आपत्ति के संबंध में, प्रेम लाल मेवा लाल समेल लाल निवासी बाही बोर करने के नाम पे दस हजार वसूल किया और सब्सिडी की राशि हड़पने के संबंध में, मनोज कुमार निवासी पेंड्री ट्रैक्टर क्रमांक CG16CQ3711 को जबरदस्ती ले जाने के संबंध में, भभूति निवासी झगराखण्ड विकलांग सहायता राशि के संबंध में, लीलावती निवासी डिहूली भूमि के संबंध में, नईम खान निवासी मनेंद्रगढ़ जनचौपाल में किये गये शिकायत की जानकारी के संबंध में, नईम खान निवासी मनेंद्रगढ़ शिकायत की जाँच व कार्यवाही किसी दूसरे अधिकारी से कराये जाने के संबंध में, सुधीर कुमार निवासी मनेंद्रगढ़ धान का रकबा चढ़ाने के संबंध में, प्रेमकुंवर निवासी मनेंद्रगढ़ अवैध अतिक्रमण को हटवाये जाने के संबंध में, रामबाई किसी भी पद पर कार्य दिलाने के संबंध मे, बैजनाथ निवासी खोंगापानी भूमि के संबंध में, राजेंद्र सिंह निवासी केल्हारी भूमि के संबंध में, हजारी लाल गुप्ता निवासी झगराखण्ड मेरे पुत्र राकेश कुमार गुप्ता की मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान करने में ग्राम पंचायत घुटरा के सचिव द्वारा आना कानी करने एवं जिला कोरिया से आदेश होने पर प्रदान किये जाने की बात कह कर मुझे शरीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने के संबंध में, अपना शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे । कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button