मनेन्द्रगढ़

निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

  • मनेद्रगढ़, जिला एमसीबी संचानालय आयुष मंत्रालय एवं जिला आयुष अधिकारी के निर्देशन में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तहसील कार्यालय के पास किया गया। जिसमें आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक के चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का निशुल्क चिकित्सा एवं औषधियों का वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल के द्वारा किया गया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद अजय जायसवाल वरिष्ठ साहित्यकार एवं पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, गणमान्य नागरिक जगदीश पाठक उपस्थित थे ।
  • शिविर में बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं लगभग 60 व्यक्तियों का प्रकृति परीक्षण किया गया। आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संचालित “प्रकृति- परीक्षण अभियान -” जो 26 नवंबर से 25 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर संचालित किया जा रहा है के तहत आम नागरिकों से स्वास्थ्य गत जानकारी ली गई। शिविर में आयुर्वेद के 220 एवं होम्योपैथिक के 67 रोगी की चिकित्सा की गई। कुल 287 रोगियों ने चिकित्सा का लाभ लिया ।शिविर में डॉ संदीप सिंह चंदेल शिविर प्रभारी एवं डॉक्टर पूर्णिमा सिंह आयुर्वेद विशेषज्ञ, डॉ विशाल अहिरवार ,डॉ राम किशोर शर्मा, डॉ मेघा रानी ,डॉ अंजली त्रिपाठी , मुकेश सिंह गहरवार ,महेंद्र बडाइक, नीरज शुक्ला ,प्रेम कुमार यादव ,कुलदीप तिवारी ,राजकुमार साहू ,गेंद सिंह, बलराम सिंह भूखन सिंह इत्यादि कर्मचारी उपस्थित होकर शिविर को सफल बनाया। शिविर में विशिष्ट अतिथियों ने आयुर्वेद चिकित्सक की प्रशंसा करते हुए आम नागरिकों को आयुर्वेद चिकित्सा के साथ योग एवं प्राणायाम के प्रति जागरूक होने की अपील की। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी डॉक्टर संदीप चंदेल ने किया।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button