मनेन्द्रगढ़

सड़क सुरक्षा माह के दौरान कराया गया वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण

कोरिया जिला बैकुंठपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के मंसानुरूप पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देश व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्याम मधुकर के मार्गदर्शन में 1 से 31 जनवरी 2025 तक संचालित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें 54 बस, ट्रक एवं ऑटो चालकों के आंखों की जांच विकासखंड चिकित्सा अधिकारी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बलवंत सिंह, नेत्र सहायक अधिकारी आर.पी. गौतम, वीरेंद्र साहू, पुष्पेंद्र पटेल के द्वारा किया गया, जिसमें 12 वाहन चालकों के नजर कमजोर पाए गए, एक चालक को मोतियाबिंद मिला एवं एक में कलर ब्लाइंड्स पाया गया। कमजोर नजर वाले चालकों को पावर का चश्मा बनवाने के बाद ही वाहन चालान की समझाइए दी गई।गौरतलब है कि एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह में विविध प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं जिसमें जागरूकता रथ के साथ बैनर, पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक करने का कार्य यातायात विभाग द्वारा किया जा रहा है,उक्त नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान यातायात प्रभारी उप निरीक्षक बीरबल राजवाड़े, सहायक उप निरीक्षक किशुन राम भगत, आरक्षक राकेश मिश्रा, प्रदीप श्याम, केशव सोनवानी, लांस नायक महेश मिश्रा एवं सैनिक राजेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button