मनेन्द्रगढ़

अंग्रेजी बोलने का दैनिक अभ्यास आपके अंग्रेजी भाषा कौशल को बेहतर बनाएगा, आईक्युएसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी शासकीय मां महामाया महाविद्यालय खड़गवां के अंग्रेजी विभाग और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “मेथड ऑफ लरनिंग इंग्लिश लैंग्वेज a ” पर एक दिवसीय वेबीनार में स्वागत वक्तव्य देते हुए आईक्यूएसी के शत्रुघ्न सोनवानी ने कहा कि आपको भाषा के सुधार क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और इसे दैनिक अभ्यास से ही सुधारा जा सकता है
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनोज कुमार साहू ने कहा कि अंग्रेजी सीखने के लक्ष्य तय करें आपके भाषा स्तर और उपलब्ध संसाधनों पर निर्भर करना चाहिए। अंग्रेजी सीखने के लिए नियमित अभ्यास करें साथ ही पढ़ने, लिखने, बोलने और सुनने का अभ्यास करें। अंग्रेजी के टीवी शो, फिल्में और संगीत सुनें। यदि आप पहली बार अंग्रेजी सीख रहे हैं तो वर्णमाला,स्वर, व्यंजन और शब्दांश से शुरुआत करें
कार्यक्रम के संचालक समाजशास्त्र विभाग के डाक्टर अमर्त्य शंकर त्रिपाठी ने कहा कि अंग्रेजी सीखने के लिए अंग्रेजी किताब, पत्रिकाएं, अंग्रेजी समाचार पत्र पढ़ें।
हिन्दी विभाग के डाक्टर प्रेमचंद मौर्य ने कहा कि अंग्रेजी के सरल से सरल पाठों से शुरुआत करें और धीरे धीरे आगे बढ़ें।साथ ही लिखने का अभ्यास करें कार्यक्रम का समापन डॉ अंकिता पटेल के आभार ज्ञापन से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आरती तिवारी, हेमलता साहू, मनीष प्रसाद शुक्ल,प्रणव कर, कमलेश सिंह नेटी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button