मनेन्द्रगढ़

विद्यालय दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल छात्र सार्थक सिंह 96 24% प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया

मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी में स्थित शिक्षा के नवीन मानकों पर नित खड़ा उतरता सुप्रसिद्ध विद्यालय दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के मनेंद्रगढ़ के होनहार छात्र ‘सार्थक सिंह’ ने जेई मैंस में 96:24% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। सार्थक सिंह शुरू से ही परिश्रमी और होनहार छात्र रहा है। विद्यालय के शिक्षकों ने कदम कदम पर उनका मार्गदर्शन किया है।29 जनवरी 2025 को बिलासपुर में परीक्षा केंद्र था जिसमें उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन दिया और अच्छे अंक प्राप्त कर मंजिल की तरफ एक कदम आगे बढ़े। विद्यालय के प्रचार्य महोदय डॉ.बसंत कुमार तिवारी उनकी मेहनत से प्रसन्न और गदगद हैऔर सदैव उनका मार्गदर्शन करने को तत्पर है। गौरतलब है कि मनेंद्रगढ चिरमिरि भरतपुर जिले से इस सफलता को प्राप्त करने वाला एकमात्र छात्र सार्थक सिंह है।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button