रायपुर

चेम्बर के इस सफर को यहीं विराम देने का निर्णय लेता हूँ राजेंद्र जग्गी

छत्तीसगढ़ रायपुर इंडियन जागरण:-35 वर्षों से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से व्यापारियों की सेवा करने का जो अवसर मुझे मिला, वह मेरे जीवन का एक अनमोल अध्याय रहा।
इस दौरान संगठन की अनेक जिम्मेदारियों को निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, और हर कदम पर आपका जो अपार स्नेह और सहयोग मिला, वह मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं।

चेंबर के पूरे कार्यकाल में पूरे प्रदेश के व्यापारियों ने जो सम्मान मुझे दिया, वह मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।
चार बार ” चेम्बर गौरव रत्न” से सम्मानित किया जाना मेरे लिए गर्व और आभार का विषय है।
आप सभी के प्रेम और विश्वास के बिना यह संभव नहीं था, और मैं इसके लिए सदा ऋणी रहूंगा।

विगत कार्यकाल में जब कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सेवा देने का अवसर मिला, तब अमर पारवानी जी के नेतृत्व में व्यापारियों के हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती के लिए समर्पित भाव से कार्य किया। उनके विचार, संघर्ष और व्यापारियों के प्रति उनकी निःस्वार्थ सेवा भावना ने हम सभी को प्रेरित किया

  • आज जब अमर पारवानी जी ने चेंबर चुनाव से अपने कदम पीछे हटाए हैं,
    तो मैं भी उनके साथ अपने इस सफर को यहीं विराम देने का निर्णय लेता हूँ।
    चेंबर में किसी भी भूमिका में अब आगे नहीं रहूंगा, क्योंकि यह सफर आपके प्रेम, आपके विश्वास और आपकी ताकत से ही सार्थक था, और अब इसे सम्मानजनक विराम देना ही उचित होगा। लेकिन मेरी यह यात्रा केवल पद तक सीमित नहीं थी —यह व्यापारियों के अधिकारों, उनके स्वाभिमान और उनके संगठन की गरिमा के लिए थी।
    भविष्य में जब भी व्यापारियों के हित में कोई आवश्यकता होगी, जब भी अमर पारवानी जी मुझे इस सेवा कार्य में बुलाएंगे, मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।

व्यापारी समाज की एकता और संघर्ष की इस भावना को बनाए रखना ही हम सबकी सबसे बड़ी शक्ति है।
मैं आप सभी के स्नेह, सम्मान और समर्थन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि व्यापारी हितों की रक्षा के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button