विविध ख़बरें

पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी कामता प्रसाद यादव जांच करने की मांग

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी शिवकुमार जिला पुलिस अधीक्षक कार्यवाही न होने पर दिया आवेदन यादव आ. स्व. कामता प्रसाद यादव उम्र करीब 32 वर्ष जाति अहीर निवास ग्राम मनवारी थाना वह तहसील केल्हारी जिला एम.सी. बी. छत्तीसगढ़ का हूं दिनांक 12.2.2025 को समय सुबह 10:45 से 11:15 के बीच में मेरा पुत्र मितांशु यादव अपनी दादी श्रीमती समतियां यादव के साथ दूध देने जा रहा था इस दौरान रोड से तकरीबन 4 मीटर दूर गणेश महुआ पेड़ के नीचे खड़े थे इस दौरान तेज रफ्तार बाइक ने आकर मेरे पुत्र मितांशु यादव के ऊपर चढ़ा दिया जिससे मेरे पुत्र के सारनाथ एवं सीने में गंभीर चोटे आई जिसे इलाज के दौरान डी.के.एस रायपुर अस्पताल में दिनांक 13.2.2025 को उसकी मृत्यु हो गई जिसकी सूचना मैं थाना में दी पर उनके द्वारा मुझे आज दिनांक तक कार्यवाही के नाम पर सिर्फ गुमराह किया जा रहा है उन्होंने दुर्घटना स्थल पर रोड के चौराहे में लगे पोल पर सीसी टीवी कैमरा की फुटेज भी नहीं निकलवाया और ना ही आगे की कोई कार्यवाही कर रहे हैं सीसी टीवी कैमरा की फुटेज जब सामने आएगा तो सारा मामला ही साफ हो जाएगा और आरोपी कौन है यह भी साफ हो जाएगा लेकिन फुटेज निकलवाने को कहने पर थाना प्रभारी महोदय टिकेश्वर यादव के द्वारा कहा जाता है कि कैमरा रायपुर का है अभी समय लगेगा और आजकल कहकर रोज मैं थाना के चक्कर काट रहा हूं परंतु मुझे आज दिनांक तक इंसाफ नहीं मिला है अतः श्रीमान पुलिस अधीक्षक से अनुरोध है कि जल्द से जल्द मामले की सुनवाई करवाई जाए अन्यथा कैमरे की फुटेज भी मिलना मुश्किल हो जाएगा और मैं इंसाफ संवचित रह जाऊंगा जांच नहीं होने पर कामता यादव में भूख हड़ताल में बैठने की बात

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button