वक्फ बिल संशोधन के लिए विरोध शांति पूर्ण मुस्लिम समाज के द्वारा निकल गई कलेक्टर कार्यालय में दिया ज्ञापन 4 अप्रैल बरोज दिन शुक्रवार

मनेंद्रगढ़, जिला एमसीबी,वक़्फ़ बिल संशोधन के विरोध में तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत एक्शन ट्रस्ट (TNRAT) द्वारा रैली एवं ज्ञापन सौंपा गया
तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत एक्शन ट्रस्ट (TNRAT) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुहम्मद साबिर रज़वी व समस्त मुस्लिम अंजुमन व समाज के नेतृत्व में आज मनेंद्रगढ़ ज़िले में वक़्फ़ बिल संशोधन के विरोध में एक शांति पूर्ण रैली निकाली गई। इस रैली में ट्रस्ट के मेंबर्स सहित शहर के मुस्लिम समाज के अनेक लोगों ने भाग लिया।
रैली कलेक्टर कार्यालय तक पहुँची, जहाँ प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर को राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में वक़्फ़ बिल में किए गए संशोधन को अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों का हनन बताते हुए इसे अविलंब वापस लेने की मांग की गई,मुहम्मद साबिर रज़वी ने कहा कि यह संशोधन न सिर्फ वक़्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा को प्रभावित करेगा, बल्कि समुदाय की धार्मिक एवं सामाजिक संरचना पर भी गहरा प्रभाव डालेगा। यदि इस संशोधन बिल को वापस नहीं लिया गया, तो देशव्यापी स्तर पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
सादर मुहम्मद साबिर रज़वी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत एक्शन ट्रस्ट (TNRAT)
मुस्लिम अंजुमन व समस्त मुस्लिम समाज मनेंद्रगढ़, ज़िला एम.सी.बी, छ.ग. – 497442