प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अग्रसेन महिला मंडल के द्वारा का आयोजन किया गया और सभी महिला भक्तों ने माता रानी का आशीर्वाद लिया पवित्र अवसर पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन महिला मंडल द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में भगत का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और माता रानी की आराधना में संलग्न हो कर पूरे समर्पण और श्रद्धा के साथ उनका आशीर्वाद प्राप्त किया,यह आयोजन 4 अप्रैल, शुक्रवार को शाम 4:30 बजे अग्रसेन भवन में हुआ। आयोजन में महिलाओं का उत्साह और भक्ति की भावना देखने योग्य थी। भगत में सभी ने माता रानी के भजनों का गायन किया और उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की,इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से प्रभारी चंदा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रजनी अग्रवाल और रागिनी अग्रवाल की भूमिका रही। इसके अलावा पदाधिकारी प्रीति अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, निधि अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, राशि अग्रवाल, नीतू अग्रवाल और सरिता अग्रवाल भी इस आयोजन के प्रमुख स्तंभ रहे,कार्यकारिणी में सीमाअग्रवाल, डाली अग्रवाल, सवी अग्रवाल और शिखा अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी पूरी मेहनत और समर्पण से योगदान दिया,यह आयोजन न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान था, बल्कि समाज में महिलाओं की शक्ति और एकता का प्रतीक भी था। सभी उपस्थित महिलाओं ने मिलकर इस भगत को एक सुंदर और यादगार आयोजन बना दिया,समाप्ति पर सभी ने माता रानी का आशीर्वाद लिया और एक दूसरे को इस पवित्र अवसर की शुभकामनाएं दीं।