मनेन्द्रगढ़
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के शुध्दूलाल वर्मा बने ब्लॉक अध्यक्ष

मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देश पर प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राई, संभाग अध्यक्ष विनोद शर्मा की सहमति से जिलाध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी ने संघ के वरिष्ठ सदस्य शुध्दूलाल वर्मा को मनेंद्रगढ़ ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष शुध्दूलाल वर्मा ने अपनी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष के प्रति आभार प्रगट करते हुए कहा कि जिस आशा और उम्मीद के साथ उन्हें ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है उसमें वे पूरी तरह से पत्रकार साथियों के हित में कार्य करते हुए खरा उतरने का प्रयास करेंगे। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ मनेंद्रगढ़ का ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर शुध्दूलाल वर्मा को उनके शुभचिंतक व पत्रकार साथियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।