कश्मीर में हुए हमले का विरोध, मशीनरी,एसोसिएशन ने निकाली कैंडल यात्रा मौजूद रहे कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी छत्तीसगढ़ चेंबर के अध्यक्ष सतीश थोरानी

रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन
अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी के नेतृत्व में कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले का विरोध करते हुए अरिहंत कंपलेक्स संजय गांधी चौक से एक विशाल श्रद्धांजलि कैंडल यात्रा निकाली गई। अरिहंत कंपलेक्स से निकलकर लायंस क्लब गुरु नानक चौक में इसका समापन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित व्यापारी साथियों ने हमले में मारे गए निर्दोष नागरिक को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की एवं आतंकवादी हमले के प्रति अपना आक्रोश जताया।
इस यात्रा के दौरान रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरयानी एवं समस्त पीड़ितों जो कि हमले में मारे गए उनको लायंस क्लब भवन में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं घायलों के जल्द स्वास्थ्य की कामना की गई रैली में विशेष रूप से उपस्थित थे कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थोरानी उपस्थित थे।इसके अलावारायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी अनिल दुगड़ अमित अग्रवाल राम प्रजापति मनोज जैन,मनोज पंजवानी,हरसुख पटेल, टी श्रीनिवास रेड्डी,शंकर बजाज,विक्रम व्यास,पवन लूनिया, सुशील सराफ, गिरिश संघवी,मोहन खाटूजा, जय किशन मोहता, पवन मोहता, राजेन्द्र सोमानी हेमत राजपूत, इंद्रजीत सिंह, मनीष दुग्गल, परविंदर छाबड़ा,जयेश चावडा,विजय लालवानी, लीलाधर ,अमित सुराणा पंकज सुराणा हेमंत जैन, शंकर अग्रवाल हरदीप भाई,मनीष दूगड़ शामिल रहे