विजय हनुमान टेकरी मंदिर में 28 अप्रैल से होगा सात दिवसीय आयोजन , आयोजन को लेकर सभी तैयारियां हुई पूरी

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी में सात दिवसीय श्री, विजय हनुमान टेकरी मंदिर हसिया नदी पुल के पास महायज्ञ एवं संगीतमयी श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जो 28 अप्रैल से शुरू होकर 4 मई तक चलेगा । आयोजन के सम्बंध में मंदिर के महंत श्री रामेश्वर दास ने बताया कि अनंत विभूषित फलाहारी बाबा की कृपा और श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर रामप्रिय दास महाराज के आशीर्वाद से यह आयोजन होने जा रहा है इसमे श्रीधाम वृंदावन से कथा प्रवक्ता श्रीराम प्रपन्नाचार्य महाराज , बाल कथा व्यास श्री आदित्य नारायणाचार्य महाराज और अयोध्या से पंडित राजकुमार पांडेय की उपस्तिथि होगी आयोजन के पहले दिन 28 अप्रैल को सुबह 8 बजे कलश स्थापना देव पूजन के बाद श्री भागवत जी की भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी । इसके बाद प्रतिदिन 4 मई तक श्रीमद भागवत कथा शाम 4 बजे से मन्दिर परिसर में होगी 4 मई को ही यज्ञ पूर्णाहुति और भंडारा भी होगा । मन्दिर समिति ने सभी धर्म प्रेमियों मनेन्द्रगढ़ शहर के आसपास क्षेत्र एवं आम जनता धर्म समाज के लोग से आयोजन में समय निकालकर पहुँचने की बात कही है