प्रधानमंत्री मोदी का करारा जवाब, पाकिस्तान में खलबली – स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया है जिसे वह कभी भूल नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान कांप उठा है और अब वह भारत की ओर आंख उठाकर देखने से पहले सौ बार सोचेगा,स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया है, जिससे पाकिस्तान के पास न पानी बचा है, न खाना। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से आयात-निर्यात पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है, जो उसकी अर्थव्यवस्था पर सीधा प्रभाव डालेगा।
उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही केवल राजनीतिक या कूटनीतिक ही नहीं, बल्कि सैन्य स्तर पर भी करारा जवाब है। उन्होंने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इन ठिकानों से भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती थी और उन्हें अंजाम दिया जाता था।
ऑपरेशन सिंदूर,नाम को लेकर मंत्री जायसवाल ने कहा
पहलगाम आतंकी हमले में कई पतियों को उनकी पत्नियों के सामने निर्दयता से मार दिया गया।
यह ऑपरेशन उन विधवाओं की वेदना और देश के सम्मान का जवाब है।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने केवल 15 दिनों में इस हमले का जवाब देकर यह सिद्ध कर दिया है कि अब नया भारत सहन नहीं करता, सीधे जवाब देता है,हमें भारतीय सेना पर गर्व है,” मंत्री ने गर्व के साथ कहा।
पूरी दुनिया देख रही है कि भारत कैसे अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है कूटनीति से, सैन्य ताकत से और आत्मबल से