कुंवारपुर पहुँचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, ग्रामीणों से जाना योजनाओं का जमीनी असर, दिखाई, दे रहा है भरतपुर पूर्व विधायक कमरो ने भी अपना विरोध दर्ज किया

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार दोपहर लगभग 12:00 बजे भरतपुर ग्राम पंचायत कुंवारपुर के माथमौर स्कूल के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। यह स्थान जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ से लगभग 110 किलोमीटर दूर स्थित है,मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जब गाँव के ऊपर मंडराने लगा, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मैदान की ओर दौड़ पड़े। पारंपरिक तरीके से ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री खाट पर बैठकर ग्रामीणों से सीधे संवाद में जुट गए, उनका हालचाल जाना और शासन की विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत पर चर्चा की
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उनकी सरकार को डेढ़ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और इन डेढ़ वर्षों में शासन की योजनाओं से आमजन को कितना लाभ मिला है, इसे जानने के लिए वे यह सुशा सन तिहार मना रहे हैं
ग्रामीणों ने इस दौरान आवास और शौचालय से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं। मुख्यमंत्री ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने महतारी बंदन योजना का ज़िक्र करते हुए ग्रामीणों से पूछा कि क्या उन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है। कुछ ग्रामीणों ने जानकारी दी कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही, लेकिन महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पर भी संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से कुछ परिवारों ने मंदिर निर्माण, तो कुछ ने बेटियों के नाम पर खाते खुलवा कर उनके भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की है यह योजना केवल आर्थिक नहीं, सामाजिक बदलाव का माध्यम बन रही है,करीब 1 घंटे तक मुख्यमंत्री गांव में मौजूद रहे, जनसंवाद किया और जनसमस्याएं सुनीं। तत्पश्चात वे अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए
एमसीबी जिले कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार नेता,जनता की आवाज उठाई भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में विकास नहीं होने के कारण वह अपने इस प्रकार के दौरा कर रहे हैं पर यह जानता है सब जानती है क्या विकास हो रहा है या नहीं हो रहा अपनी विकास कार्य नाकामियों की वजह से इस प्रकार ग्रामीणों में पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री के दौर में भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह नजर नहीं आई। आपको बता दे कि विधायक रेणुका सिंह ज्यादातर क्षेत्र से लापता रहती है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक महिला को माइक थमाया। जिस पर महिला ने कहा कि महतारी वंदन योजना का पैसा तो आ रहा है, लेकिन पेंशन का पैसा नहीं मिल रहा है