ग्राम नागपुर में सुशासन तिहार 2025 के तहत विशेष शिविर संपन्न, 2225 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण शिविर में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावले जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ लिकराज. सिदार रहे मौजूद

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी16 मई 2025 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम नागपुर में सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा रहा। शिविर की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई, दीप प्रज्वलन के पश्चात जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।
शिविर में शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। प्रशासन द्वारा प्राप्त कुल 3081 आवेदनों में से 2225 का त्वरित निराकरण किया गया, जबकि 856 आवेदन प्रक्रियाधीन बताए गए। ग्रामीणों को बताया गया कि यह शिविर न केवल जानकारी देने का माध्यम है, बल्कि समस्याओं के तत्काल समाधान का भी एक मंच है। शिविर में हर्रा, नागपुर, मोरगा, सरभोका, मुवितयारपारा, चिरईपानी, लाई, सोनवर्षा, उजियारपुर, बरबसपुर, लोटारी, मटराजपुर एव सेमरा के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल जागरूकता अभियान पर विशेष चर्चा हुई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल संरक्षण और घरेलू नल कनेक्शन की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से ‘पानी बचाओ’ की शपथ ली और जल स्रोतों के संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया जिसमें जनपद पंचायत द्वारा सुषमा, राजकुमार, सीता, सोनू, विदियावती, करन, किसमतिया, ऊतरीलाल, प्रिया एवं भागीरथी को नवीन राशन कार्ड वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उषा, सुमन, कमलावती, शांति और फूलमती को गोद भराई का लाभ दिया गया। साथ ही विभाग द्वारा दिक्षा, अनमोल को सुपोषण टोकरी वितरित की गई। इस अवसर पर मनन सिंह, दिशा, रोशन, नैनशी का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न किया गया। शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष जानकी बाई खुसरो, जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावले, जनपद सदस्य रीना अग्रवाल, शाहनवाज अली, रामाशंकर सिंह, सरपंच ललन सिंह, शीतल किंडो, सुरेश सिंह, मंतीबाई, मालती सिंह, सूरज, सोनकुंवर, श्यामवती, सोनिबाई, सोनमती, मोती सिंह, बुटल सिंह, सारदा, अनुविभागीय अधिकारी लिंगराज सिदार, जनपद सीईओ सुश्री वैशाली सिंह, तहसीलदार उमंग जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने शिविर की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई और ग्रामीणों की समस्याओं का यथासंभव समाधान सुनिश्चित किया।