वनवासी ,सेवा भारती एवं एकल विद्यालय के कार्यकर्ता सम्मानित।

मनेद्रगढ़। ग्रामीण दुर्गम एवं जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता के प्रसार प्रचार के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान पतंजलि योग समिति के सौजन्य से आयोजित सम्मान समारोह में किया गया। सम्मान समारोह के वि विशिष्ट अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक दिनेश्वर मिश्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष विभाग संचालिका डॉ पूर्णिमा सिंह , सेवानिवृत शिक्षक परमेश्वर सिंह,, पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ संरक्षक ठाकुर प्रसाद केसरी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा के प्राचार्य बलराज पाल। उपस्थित थे। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं जनजातियों के समग्र विकास के लिए एकल विद्यालय का गठन किया गया है जिसके मनेद्रगढ़ में एकल विद्यालय संचालन के लिए राजेश साहू,,को सम्मानित किया गया । वन वनवासी विकास समिति जो जनजाति वर्ग के शिक्षा स्वास्थ्य आर्थिक विकास सांस्कृतिक संरक्षण के विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है उसके लिए उत्कृष्ट सेवा समर्पण भावना के लिए हरभजन सिंह का सम्मान किया गया। जनजाति आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता एवं उनके बेहतर जीवन के लिए संकल्पित सेवा भारती की समर्पित कार्यकर्ता सोनिया बृजमती को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पतंजलि योग समिति , सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य, एवं सम्मानित होने वाली मनेद्रगढ़ ,चंनवारीडाड़ बेलबेहरा एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक योग साधक , आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र अधिकारी आर डी दीवान,युवा योग प्रशिक्षक विवेक कुमार तिवारी, श्रीमती बलवीर कौर सतीश उपाध्याय का था। कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय ने किया