मनेन्द्रगढ़ के सुप्रसिद्ध विद्यालय दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया कारगिल विजय दिवस

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी कारगिल दिवस के लिए विशेष प्रातः सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य डॉ बसंत तिवारी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के मुख्य छात्र रुशील आनंद साहू ने कारगिल युद्ध और देश के प्रति अपने प्रेम भाव को व्यक्त किया तो साथ ही कक्षा सातवीं की छात्राओं ने सुंदर और मनमोहक गीतों द्वारा सभा में उपस्थित हर व्यक्ति के रोंगटे खड़े कर दिए। विद्यायल के नृत्य शिक्षक अयोध्या दास जी ने एक जोश से भरपूर्ण गीत सूना कर विद्यालय के युवाओं को प्रेरित किया। कुछ छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य अभिनय द्वारा कारगिल की झलक दिखलाई। विद्यालय के रसायन विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक श्री विवेक पांडे ने छात्र-छात्राओं को अवगत कराया कि इस आजादी की क़ीमत कभी लगाई नहीं जा सकती एवं कैप्टन विक्रम बत्रा का देश के प्रति जूनन की याद दिलाई।अंत में विशेष सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. बसंत तिवारी ने छात्र-छात्राओं को यह याद दिलाया कि देश का हर नागरिक देश का रक्षक है, उसकी जिम्मेदारी है कि वह हर कार्य ईमानदारी से करके भी देश की सेवा कर सकता है।