एसडीएम भरतपुर स्कूलों का निरीक्षण, शिक्षकों को दिए बेहतर परिणामों के टिप्स

मनेन्द्रगढ़ जिला,,एमसीबी,26 जुलाई 2025 शिक्षा व्यवस्था को सशक्त और परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से भरतपुर एसडीएम शशि शेखर मिश्रा द्वारा लगातार शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल जनकपुर और हायर सेकेंडरी स्कूल बहरासी का दौरा किया, जहां उन्होंने कक्षा-कक्षों में जाकर अध्यापन गतिविधियों का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के उपरांत एसडीएम मिश्रा ने दोनों विद्यालयों के शिक्षकों की संयुक्त बैठक ली और उन्हें बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक समय-सारणी का सख्ती से पालन करते हुए रोचक शिक्षण विधियों और गतिविधियों के माध्यम से विषयवस्तु को बच्चों तक पहुंचाएं ताकि वे आसानी से समझ सकें। उन्होंने बोर्ड परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने हेतु सभी शिक्षकों को पूर्ण समर्पण के साथ मेहनत करने की अपील की। एसडीएम ने यूनिट टेस्ट, मासिक मूल्यांकन तथा ब्लू प्रिंट आधारित प्रश्न पत्र तैयार कर छात्रों से लगातार अभ्यास करवाने पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इस्माइल खान, मंडल संयोजक संजय पटेल, प्राचार्य दिवाकर तिवारी, प्राचार्य सच्चिदानंद साहू सहित दोनों विद्यालयों के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। एसडीएम मिश्रा ने यह स्पष्ट किया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर सतत निगरानी और मार्गदर्शन किया जाएगा।