मनेन्द्रगढ़

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेन्द्रगढ़ को मिला ‘नेशनल स्कूल अवॉर्ड 2025’ का सम्मान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, पूनम सिंह

मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी ने एक और उत्कृष्ट उपलब्धि अपने नाम करते हुए नेशनल स्कूल अवॉर्ड 2025 में “बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सर्वश्रेष्ठ विद्यालय छत्तीसगढ़” का गौरवपूर्ण खिताब प्राप्त किया है यह सम्मान स्कूल की निदेशिका श्री मति पूनम सिंह ने प्राप्त किया,यह प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह 3 अगस्त 2025 को होटल रेडिसन ब्लू, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से चयनित प्रमुख शिक्षण संस्थानों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी – सियाचिन के वीर एवं भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी और असीम गोयल पूर्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), महिला एवं बाल विकास, हरियाणा सरकार
इन महानुभावों की उपस्थिति ने समारोह को गरिमा और प्रेरणा से भर दिया। दोनों अतिथियों ने शिक्षा के महत्व और समाज के विकास में विद्यालयों की भूमिका पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।
समारोह के दौरान एक विशेष पैनल चर्चा का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूल नेतृत्व की बदलती भूमिका और भविष्य की शिक्षा व्यवस्था पर संवाद हुआ।
विशिष्ट पैनलिस्ट: प्रो. (डॉ.) अविनाश धादीच – संस्थापक निदेशक, धीरूभाई अंबानी स्कूल ऑफ लॉ, धीरूभाई अंबानी विश्वविद्यालय
श्री सुमित वर्मा शिक्षाविद् एवं निदेशक एस एस सी एडुकेटर
और सुश्री निधि अदलखा – वरिष्ठ शैक्षणिक सलाहकार, एनसीईआरटी एवं मेंटर, एनसीटीई,इस परिचर्चा ने नई पीढ़ी के लिए शिक्षा को और अधिक समावेशी, जागरूक और नेतृत्व-केंद्रित बनाने के उपायों पर रोशनी डाली विद्यालय परिवार की गौरवशाली उपलब्धि ,यह सम्मान हमारे विद्यालय की उस दूरदर्शिता, प्रतिबद्धता और परिश्रम का प्रमाण है, जो हम बच्चों के शैक्षणिक, नैतिक, सामाजिक और रचनात्मक विकास के लिए करते हैं,विद्यालय की यह सफलता हमारे समर्पित शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और प्रबंधन की सामूहिक मेहनत का नतीजा है। हम आगे भी अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए नई ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रतिबद्ध हैं

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button