मनेन्द्रगढ़

बी,जे,पी,ही कर सकती है क्षेत्र का विकास, मैं हर संभव मदद करूंगी सरोज पांडे कटघोडी से लेकर भैसवार तक बाइक रैली, जोरदार हुआ स्वागत

कोरिया जिला,बैकुण्ठपुर 22 अप्रैल। सी कोरबा संसदीय सीट पर भाजपा की उम्मीदवार सरोज पांडेय सोनहत पहुंची, उनके स्वागत को लेकर युवाओ में काफी जोश देखा गया, उन्होंने भी किसी को निराश नही किया काफिले से उतर कर वो लोगो से मिली और कहा कि वो क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है
लोकसभा संसदीय सीट कोरबा में भाजपा की उम्मीदवार सरोज पांडेय सोनहत क्षेत्र में लोगो के बीच प्रचार करने पहुँचीज़ उनके साथ क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह भी साथ थी साथ ही बैकुण्ठपुर विधायक और सोनहत क्षेत्र में काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सुश्री सरोज पांडेय के काफिले में आगे काफी संख्या में युवाओं की टोली आगे चल रही थी बाइक रैली के माध्यम से सबसे पहले कटघोडी में भव्य स्वागत किया गया उसके बाद घुघराज़ कैलाशपुर और फिर सोनहत में फूल मालाओ से उनका स्वागत हुआ, उन्होंने लोगो से कहा कि वो क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ेंगी, पूरा देश हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की ओर देख रहा है, इस बार 400 पार का नारा अमल में आने वाला है देश की जनता पूर्व बहुमत की सरकार चाहती है, भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है हमारी पार्टी ने 2014, 2019 में जो वादे किए उन्हें पूरा किया है। सोनहत में वो अपने काफिले से उतर कर लोगो के दरवाजे जाकर लोगो से मिली और उन्हें आश्वस्त किया कि भाजपा ही उनका क्षेत्र ल विकास कर सकती है। वही स्थानीय पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने लोगो से हाथ उठाकर जनसमर्थन मांगा सोनहत के बाद उनका काफिला भैसवार की ओर निकल गया

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button