स्कूल जा रही बच्ची दुष्कर्म नाबालिक आरोपी 3 साल पहले भी किया था रेप और मर्डर

मनेंद्रगढ़,जिला एमसी11 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म अज्ञात आरोपी 12 घण्टे के अंदर अभिरक्षा में 21 दिसंबर को लगभग 1 बजे दोपहर थाना पोड़ी चौकी नागपुर को पीड़िता की मां से सूचना मिली कि ग्राम आमाडाड़ के पास उसकी कक्षा 5 वीं में पढ़ने वाली 11 वर्ष की पुत्री अपने 8 वर्ष के छोटे भाई के साथ स्कूल जा रही थी। तो लगभग 10 बजे दिन एक अज्ञात आरोपी बच्ची के साथ गलत काम कर दिया है, सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई जिस पर श्र जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग के द्वारा निर्देशित किया गया, कि यह घटना अमानवीय तथा अत्यंत संवेदनशील है। अतः इस पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करें। घटना स्थल तत्काल पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़ सिद्धार्थ तिवारी एंव सीएसपी चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज तथा थाना प्रभारी पोडी निरीक्षक एम. एल. शुक्ला, चौकी प्रभारी नागपुर दिनेश चौहान अपने दल बल के साथ एवं सायबर टीम मौके पर पहुंची रिपोर्ट पर पोड़ी पुलिस द्वारा दुष्कर्म धारा 376 भादवि एवं पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया तथा पीडिता को तत्काल चिकित्सा हेतु भेजा जाकर परीक्षण कराया गया। पुलिस के पास अरोपी के संबंध में केवल आरोपी का हुलिया था। पुलिस आरोपी के बारे में शून्य की जानकारी से आगे बढ़ी तथा तमाम साक्ष्य संकलित कर आरोपी का पता किये तथा 12 घण्टे के अन्दर आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया गया। तथा आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किया गया। आरोपी की उम्र अभी 18 वर्ष पूर्ण होने में 15 दिवस कम है।
ज्ञातव्य हो कि इस प्रकरण का आरोपी पूर्व में 9 वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार कर उसके साथ रहे 4 वर्ष के छोटे भाई की हत्या लगभग 3 वर्ष पहले किया है। जिस पर थाना मनेन्द्रगढ़ में दुष्कर्म एवं हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इस प्रकार आरोपी आदतन इस प्रकार की घटना करता है
इस प्रकार मनेन्द्रगढ़ पुलिस द्वारा अत्यंत तत्परता से कार्य कर इस अमानवीय एवं संवेदनशील घटना के आरोपी का 12 घण्टे के अन्दर पता कर अभिरक्षा में लेने की सफलता प्राप्त हुई है। जिससे समाज में पुलिस के प्रति अच्छी भावना उत्पन्न हुई है