मनेन्द्रगढ़

केल्हारी में समाधान शिविर हुआ सम्पन्न, 1969 आवेदनों में से 1572 आवेदनों का हुआ निराकरणमहिला सम्मान से लेकर बच्चों के अन्नप्राशन तक, शिविर में बना रहा संवेदनशीलता का प्रतीक,शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाना ही हमारा पहला लक्ष्य… सीईओ वैशाली सिंह मनेन्द्रगढ़ एसडीएम, लिंकराज सिदार

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,8 मई 2025, जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केल्हारी में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया गया था । यह आयोजन ग्राम पंचायत केल्हारी की खेल ग्राउंड में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष जानकी बाई कुसरो एवं उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गोद भराई रस्म के तहत मनवारी, घाघरा, स्कूल पारा और डोंडकी की महिलाओं का सम्मान किया गया। वहीं अन्नप्राशन में केल्हारी, घाघरा, श्रीपुर और श्रीरामपुर के बच्चों को अन्नदान कर रस्म पूरी की गई। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केल्हारी की परीधी और श्रृजी के खाते खोले गए, जबकि कुपोषण मुक्त अभियान में स्कूलपारा की दिव्या और राज सिंह को पोषण आहार दिया गया। शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जहाँ ग्रामीणों को उनकी पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में स्वास्थ्य परीक्षण, जांच और दवा वितरण किया गया, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए। ‘समाधान तिहार’ के तहत 13 ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी साझा की गई। ग्रामीणों को उनके आवेदनों की स्थिति और अगली प्रक्रिया की जानकारी पारदर्शिता के साथ दी गई, जिससे प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ। शिविर की अध्यक्षता कर रही जनपद पंचायत सीईओ वैशाली सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य शासन की योजनाओं को सीधे आमजन तक पहुंचाना है। वही मंडल अध्यक्ष धीरज मौर्य ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि गांव-गांव में शासन स्वयं पहुँच रहा है। इसके साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा ने कहा कि पहले जो योजनाएं अटकी थीं, अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर समाधान हो रहा है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में इसके साथ जनपद सदस्य अनीता सिंह ने भी कहा कि गांव-गांव जाकर सरकार समस्याओं का समाधान कर रही है, यह प्रशंसनीय है। इस समाधान शिविर में राजस्व, शिक्षा, खाद्य विभाग, आदिम जाति, पी.एच.ई, बिजली विभाग, क्रेडा, आबकारी, आधार सेंटर, ग्रामीण बैंक, समाज कल्याण, सहकारिता, पशुपालन, उद्यानिकी, कृषि, मत्स्य, आयुष विभाग, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और डीआरडी विभाग में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक प्राप्त कुल 1969 आवेदनों में से 1572 मामलों का मौके पर ही निराकरण हुआ, जबकि शेष 417 प्रकरणों पर कार्यवाही जारी है। वही आवास के 227 आवेदन आए थे जिसमें कोई शिकायत नहीं मिली सभी का निराकरण कर दिया । इसके साथ ही राशन से जुड़े 179 आवेदनों में 89 का समाधान हुआ, 81 लंबित हैं, जबकि 17 लाभार्थियों को तत्काल नए राशन कार्ड प्रदान किए गए। पेंशन के 44 मामलों में दो शिकायतें थीं जिसमें सभी का निराकृत कर दिया गया । कृषि विभाग को 57 आवेदन मिले, जिनमें से 34 का निराकरण कर लिया गया है 23 आवेदन अभी लंबित है । वही मनरेगा से जुड़ी 369 शिकायतों में दो मजदूरी भुगतान को लेकर था जिसमें सभी आवेदन का समाधान कर दिया गया। इसके अलावा क्रेडा विभाग को 45 आवेदन मिले, जिनका 100 प्रतिशत निराकरण किया गया है इसके साथ ही जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की मासिक पत्रिका जनमन का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जानकी बाई कुसरो, उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, जनपद सदस्य अनीता सिंह, जनपद सदस्य असोतिया बाई, सूरतिया, केल्हारी सरपंच आशा और दुगला सरपंच शिव प्रसाद के साथ रामनाथ तिवारी, एसडीएम लिंगराज सिदार, तहसीलदार मनहरन सिंह राठिया, संजय श्रीवास्तव सहित सभी विभाग प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button