मनेन्द्रगढ़

मनेंद्रगढ़ में सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई का चलाया गया अभियान।

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत शासन के दिशा निर्देशानुसार नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल के मार्गदर्शन एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान के निर्देशन में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” स्टॉप डिस्ट्रो कैंपेन अंतर्गत शहर के मुख्य सार्वजनिक एवम सामुदायिक शौचालयों में साफ सफाई अभियान चलाया गया। विदित हो कि नगर पालिका मनेंद्रगढ़ क्षेत्रांतर्गत कुल 13 सार्वजनिक एवम सामुदायिक शौचालय हैं। इस अभियान के तहत समस्त शौचालयों की अच्छे से साफ सफाई कर आम नागरिक को साफ सुथरा वातावरण मुहैया कराना है जिससे वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। इस अवसर पर उप अभियंता पवन साहू, स्वच्छता प्रभारी विजय मिश्रा, मुनताज अहमद, सफाई मुकद्दम शिवलाल, राकेश, स्वच्छता शाखा सहायक दुर्गेश ठाकुर, एस,एलआरएम सेंटर प्रभारी मो. अजीज, मनीष कुशवाहा एवम समस्त स्वच्छता दीदियों के साथ सुलभ इंटरनेशनल शौचालय के प्रभारी विनय झा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button