मनेन्द्रगढ़

छ ग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के महामंत्री अजय भसीन द्वारा व्यापारियों को मतदान के प्रति जागरूक करने चलाया जा रहा अभियान

रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश,खबर इंडियन जागरण की,निरतंर 42 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापारियों को संगठित कर शपथ दिलाई गई,इस अभियान में राजनांदगांव लोकसभा के 9 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापारियों के साथ बैठक ली गई और शपथ दिलाई
अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि मानपुर,मोहला,डोंगरगांव, खुज्जी(छुरिया),खैरागढ, डोंगरगढ़,कवर्धा,पंडरिया और राजनांदगांव में व्यापारियों के साथ पहले मतदान फिर दुकान का संकल्प लिया गया।
व्यापारियों को शपथ दिलवाई गई कि “हम सब व्यापारी पहले मतदान करेंगे फिर दुकान की ओर प्रस्थान करेंगे,अपने स्टाफ व उसके परिवार का मतदान कराएंगे,दुकान में आने वाले ग्राहक व उनके परिवार को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।”
सभी क्षेत्रों में व्यापारियों ने एकजुटता का परिचय दिया सभी ने संकल्प लिया कि इस बार व्यापारियों द्वारा मतदान का प्रतिशत निश्चित बढ़ेगा।
सभी बैठक के पश्चात व्यापारियों को मतदान के प्रति जागरूक करने विशाल व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन कल राजनांदगांव में आयोजित किया जा रहा है,इस व्यापारी सम्मेलन में राजनांदगांव जिले के सभी व्यापारी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे,कार्यक्रम संयोजक राजा माखीजा ने बताया व्यापारी सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है,व्यापारी सम्मेलन तैयार करने में मुख्य रूप से अजय भसीन,राजा मखीजा,उत्तम गेडिया,मनोज वैद्य, कोमल राजपूत,सुनील मिश्रा,शंकर सचदेव,शिव राज शर्मा,अखराज ओस्तवाल,मनोहर कृष्णानी व अनेक सदस्य उपस्थित थे समाचार की
सूचना शंकर सचदेव ने दी

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button