मनेन्द्रगढ़

विश्व एड्स पखवाड़े पर जागरूकता रैली का आयोजन,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बचाव और ईलाज की दी गई जानकारी।

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,विश्व एड्स पखवाड़े के अवसर पर लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट मनेन्द्रगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा रैली और नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। दुनिया भर में हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। एचआईवी वायरस ऐसा वायरस है जो जानलेवा है। शरीर में एक बार ये घर बना ले तो इससे निजात पाना असंभव है और कई रोगों का कारण बनता है। हर साल एक थीम के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है,एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ में आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने विश्व एड्स पखवाड़े के अवसर पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने आम जनमानस को बीमारी के बारे में जानकारी और इससे बचने के उपाय के बारे में बताया। जागरूकता रैली के मौके पर हाथों में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए। रैली अस्पताल गेट से शुरू होकर लोक निर्माण विभाग तिराहा से होते हुए आमाखेरवा स्थित केंद्रीय चिकित्सालय पहुंची जिसके बाद वापस रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची जहां संस्था के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जिसके बाद वापस आमाखेरवा स्थित संस्था के परिसर पहुंचकर जागरूकता रैली समाप्त हुई इस अवसर पर आदर्श पैरामेडिकल के संचालक रमेश सोनी ने अपने विचार रखते हुए कहा की असाध्याय और जानलेवा बीमारी में शामिल एचआईवी एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता के फैलाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष पूरी दुनिया मे एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान पैरामेडिकल स्टूडेंट के द्वारा जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को एचआईवी एड्स जैसे असाध्याय बीमारी से बचाव इलाज व जांच के लिए प्रेरित किया गया संस्था की सह संचालक संजू सोनी ने इस मौके पर कहा कि विश्व एड्स दिवस एचआइवी और एड्स के खिलाफ लड़ाई में लोगों को एकजुट करने का वैश्विक आंदोलन है। 1988 से विभिन्न समुदाय विश्व एड्स दिवस पर एचआइवी कलंक के खिलाफ शक्ति और एकजुटता दिखाने तथा खोयी जिंदगी को याद करने के लिए एक साथ खड़े होते हैं। यह एक ऐसा क्षण है जब हमें ऐसे भविष्य का निर्माण करने के लिए आवश्यक नेतृत्व को प्रेरित करना चाहिए, जहां एचआइवी किसी के जीवन के रास्ते में ना आये। कार्यक्रम का संचालन शालू यादव ने किया इस अवसर पर डॉ रश्मि सोनकर, श्री जन आदर्श एजुकेशन सोसाइटी की संचालक संजू सोनी, आदर्श,पैरामेडिकल संस्था के संचालक रमेश सोनी,.शिक्षक सोहन यादव, शिक्षिका शालू यादव,
संजय मिश्रा के साथ पूनम, पार्वती, नम्रता, मीनाक्षी, प्रीतम, विवेक,रोशनी वर्मा रोशनी पनिका राजीव अभिषेक मनमोहन अंजलि नीरा पार्वती नाजिया अल्पा दिव्या ज्ञानमती सत्येंद्र, निशा,चांद कुमारी, मानसी, नेहा, सोनू, अनुराधा, रोशनी, मनीषा, अल्पा, प्रीति,.सरिता सारथी, प्रीति, मीना, सुनीता, विवेक, नुमान, राहुल, राजीव, मनमोहन उपस्थित रहे।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button