एमसीबी जिला प्रेस क्लब में गत वर्ष का लेखा-जोखा पत्रकारों के सामने रखा गया साथ ही कार्यकारिणी का आंशिक विस्तार भी किया गया पत्रकारों की बैठक संपन्न

महेंद्रगढ़ जिला एनसीबी बैठक अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने की। विशेष आमंत्रित सदस्य प्रवीण निशी एवं विनय पांडेय, संरक्षक रामप्रसाद गुप्ता एवं सलाहकार रमन सिंह के द्वारा साथियों के सामने अपने सुझाव रखे गए जिसमें प्रेस क्लब का परिचय पत्र प्रदान किए,जाने, पत्रकारों के बच्चों को शिक्षा में रियायत व टोल प्लाजा में पत्रकारों को रियायत प्रदान किए जाने को लेकर जिला शिक्षाधिकारी, कलेक्टर एवं एसपी से शीघ्र मुलाकात करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा समस्त पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में क्लब की ओर से कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे इस पर भी अध्यक्ष के द्वारा दिशा निर्देश प्रदान किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार भवन में मूलभूत सुविधाओं एवं पत्रकारों के हितों को लेकर प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र राजधानी रायपुर में जाकर मुख्यमंत्री
विष्णु देव साय से मुलाकात करेगा। कोषाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव के द्वारा क्लब के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में कार्यकारिणी का आंशिक विस्तार किया गया जिसमें अविनाश चंद्र को उपाध्यक्ष, सुरेश मिनोचा को सह सचिव एवं सुनील शर्मा को संगठन सचिव मनोनीत किया गया। मनोनीत पदाधिकारियों को अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन विशेष आमंत्रित सदस्य प्रवीण निशी व संरक्षक रामप्रसाद गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन सलाहकार रमन सिंह के द्वारा किया गया।