indianjagran.in
धमतरी

ध्वज और जयकारों से गूंजा नगर – अग्रसेन जयंती उत्सव पर बाइक रैली का हुआ आयोजन

राजनांदगांव/अग्रवाल सभा राजनांदगांव द्वारा 22 सितंबर को आयोजित होने वाली अग्रसेन जयंती यात्रा की तैयारियां चरम पर हैं। इस भव्य आयोजन की तहत 18 सितंबर को बाइक रैली हुई, जिसमें सैकड़ों महिला,पुरुष,युवा अग्रवाल समाज के सदस्य हाथों में समाज का ध्वज थामे, जयकारों के साथ शहर की सड़कों पर उतरे। यह रैली समाज की एकता और परंपरा का प्रतीक बनी।

इसके साथ ही अग्रवाल सभा द्वारा आनंद मेला का भी आयोजन किया गया । परिवारों के साथ बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मेले में पहुंचे और हर किसी ने उत्साह से लुत्फ उठाया। अग्रवाल सभा राजनांदगांव  इस बार उत्सव को और भी भव्य बनाने की तैयारी कर रही है।  समाज के सभी सदस्य इस उत्सव में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। समाज के वरिष्ठजनों से लेकर युवाओं तक, हर कोई अग्रसेन महाराज के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटा है।

अग्रसेन जयंती यात्रा 22 सितंबर को नगर में शोभायात्रा के रूप में निकाली जाएगी। शहरभर के प्रमुख मार्गों से गुजरने वाली इस यात्रा को भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है।

समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि अग्रसेन जयंती सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि समाज के आदर्शों और संस्कारों का प्रतीक है। अग्रसेन महाराज की नीतियां – “एक ईंट, एक रुपया” का संदेश आज भी समाज को एकजुट करने और आर्थिक-सामाजिक उत्थान के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।

राजनांदगांव अग्रवाल समाज ने इस अवसर पर सामाजिक सेवा और एकता का भी संदेश दिया। आनंद मेला और बाइक रैली में शामिल युवाओं का उत्साह यह दर्शाता है कि समाज की नई पीढ़ी भी अग्रसेन महाराज के आदर्शों पर चलने के लिए पूरी तरह समर्पित है।

आगामी 22 सितंबर को होने वाली शोभायात्रा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां न केवल अग्रवाल समाज बल्कि पूरे नगर के लिए गौरव का विषय होंगी। उत्सव का मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारा, सहयोग और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखना है।

Related posts