indianjagran.in
अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़धमतरी

अग्रवाल समाज,सिंधी समाज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति आस्था पर प्रहार…..धमतरी में भगवान अग्रसेन के अपमान को लेकर FIR की मांग, शहर में आक्रोश

– सिटी कोतवाली में दी गई लिखित शिकायत, समाज ने कहा “भगवान अग्रसेन श्रीराम के वंशज हैं, अपमान किसी कीमत पर स्वीकार नहीं”

धमतरी/छत्तीसगढ़ की शांत नगरी धमतरी में इन दिनों छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के बयान को लेकर जोरदार विरोध देखा जा रहा है,सुबह सिंधी समाज द्वारा टिप्पणी पर fir दर्ज कराने की मांग की गई थी, इसी सिलसिले में अग्रवाल समाज धमतरी ने  सिटी कोतवाली पहुंचकर अमित बघेल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।

अग्रवाल समाज के प्रमुख अधिकारियों सदस्यों  ने थाने सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी से मिलकर  लिखित शिकायत सौंपी और कहा कि अमित बघेल ने न केवल भगवान अग्रसेन महाराज का, बल्कि सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल जी सहित कई महापुरुषों का अपमान किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्होंने जिस तरह अभद्र शब्दों का प्रयोग किया, वह न केवल असंवेदनशील है बल्कि समाज में वैमनस्य और धार्मिक असंतुलन फैलाने वाला है।

अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियो ने कहा कि भगवान अग्रसेन जी, भगवान श्रीराम के वंशज थे। वे समाजवाद, समानता और मानवता के प्रतीक हैं। उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी, पूरे अग्रवाल समाज के अस्तित्व और संस्कृति पर चोट के समान है। समाज ने इसे धार्मिक आस्था पर सीधा हमला बताया और कहा कि यह कृत्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति और मर्यादा दोनों के विरुद्ध है। आगे कहा कि ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी समाज या धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने का साहस न करे। अमित बघेल का बयान छत्तीसगढ़ की एकता और सद्भावना के लिए खतरनाक संकेत है।

अमित बघेल जैसे लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते समाजों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। अग्रवाल समाज धमतरी इसका कड़ा विरोध करता है।उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वीडियो की जांच कर तत्काल FIR दर्ज की जाए।

सिटी कोतवाली पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर उचित कानूनी प्रक्रिया अपनाने का आश्वासन दिया है। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरे प्रदेश में सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इस घटना से न केवल अग्रवाल समाज, बल्कि सिंधी समाज सहित अन्य सामाजिक संगठन भी आक्रोशित हैं। सभी ने एक स्वर में कहा —  “भगवान अग्रसेन जी और भगवान झूलेलाल जी का अपमान, धर्म और संस्कृति पर वार है — इसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।”

इस दौरान दयाराम अग्रवाल, श्याम अग्रवाल,मनसुख अग्रवाल,निरंजन अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,विजय गर्ग,निर्मल गुप्ता,सुनील मित्तल,अमित अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,राकेश गर्ग,प्रमोद अग्रवाल,विक्रम गुप्ता,प्रभात अग्रवाल,रौनक अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,देवेश अग्रवाल,सोमदत्त गोयल,प्रदीप गुप्ता,प्रतीक गुप्ता,मनीष गुप्ता,प्रमोद बंसल एवं अन्य सदस्य बड़ी संख्य में उपस्थित थे।

Related posts