indianjagran.in
कबीरधाम (कवर्धा)

भोरमदेव अभ्यारण्य में होगा तितली सम्मेलन 2025 — वन मंडल अधिकारी निखिल अग्रवाल बोले, प्रकृति से जुड़ने का दुर्लभ अवसर

कवर्धा/वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के तत्वावधान में ‘तितली सम्मेलन 2025’ का आयोजन भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य में 10 से 12 अक्टूबर तक किया जा रहा है। यह सम्मेलन अपने दूसरे संस्करण में और भी भव्य रूप में आयोजित होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को तितलियों की अद्भुत जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ना है।

वनमण्डल अधिकारी निखिल अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर इस सम्मेलन को सफल बनाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए जैव विविधता के संरक्षण का संदेश फैलाएं। उन्होंने कहा भोरमदेव की हरी-भरी वादियों में तितलियों का यह उत्सव, प्रकृति से सीधा संवाद है। आइए, इस सुंदरता को महसूस करें और उसकी रक्षा का संकल्प लें।

गौरतलब है कि यह सम्मेलन न केवल वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के लिए बल्कि आम नागरिकों, विद्यार्थियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए भी सीखने और अनुभव का अवसर प्रदान करेगा। तितलियां प्रकृति का संवेदनशील हिस्सा हैं। वे पर्यावरण के संतुलन की सूचक होती हैं। इस सम्मेलन के माध्यम से शासन आम लोगों को यह समझाना चाहते हैं कि तितलियों का संरक्षण, हमारे पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा से सीधा जुड़ा हुआ है।

तीन दिवसीय कार्यक्रम में तितली सर्वेक्षण हेतु भ्रमण और जनजागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को तितलियों की प्रजातियों, उनके जीवन चक्र और पर्यावरणीय महत्व की जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम की रूपरेखा:
10 अक्टूबर 2025 — उद्घाटन एवं स्वागत समारोह (3PM–5PM)
11 अक्टूबर 2025 — तितली सर्वेक्षण हेतु भ्रमण
12 अक्टूबर 2025 — समापन समारोह (10AM–12PM)

कार्यक्रम स्थल भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य रखा गया है, जबकि रिपोर्टिंग स्थल कवर्धा का काष्ठ नगर हॉल रहेगा।

Related posts