धमतरी/ दीपावली पर्व पर नई शुरुआत करते हुए धमतरी से करीब 5 किलोमीटर दूर बसे ग्राम तेलिनसत्ती के युवाओं ने नशा मुक्त ग्राम, नशा मुक्त समाज अभियान की अलख जगाई है। ग्राम के युवाओं ने सभी समाजों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर आह्वान किया कि गाँव में अवैध शराब बिक्री, सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम मदिरा सेवन और ताश-जुआ जैसी गतिविधियों को पूरी तरह बंद किया जाए।
इस आह्वान का स्वागत करते हुए सभी समाजों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने समाजों में इस निर्णय को लागू करने की सहमति दी और दीपावली से पहले पूरे गाँव को “नशा मुक्त ग्राम” का अनोखा उपहार दिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गाँव में बने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ समाज स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जो व्यक्ति अवैध कार्यों की सूचना देगा, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
युवाओं की इस पहल की सराहना पूरे गाँव में हो रही है — विशेषकर महिलाओं और युवतियों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह नियम सभी के सहयोग से लागू रहे तो यह परंपरा स्थायी रूप से कायम रह सकती है और आसपास के गाँव भी इससे प्रेरणा लेंगे।
ग्राम में इस अभियान की पहल करने वालों में प्रमुख रूप से आकाश साहू, भूपेश सिन्हा, दिनेश साहू, हेमंत यादव, ओमप्रकाश साहू, धीरेन्द्र सिन्हा, गज्जू जांगड़े एवं समस्त समाज के प्रमुख जनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। तेलिनसत्ती ने दीपावली पर जिस जागरूकता की लौ जलाई है, वह निश्चित ही पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बन सकती है।
