धमतरी/ धमतरी नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को अगले एक से दो दिनों तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। नगर निगम के वाटर फिल्टर प्लांट में शॉर्ट सर्किट की वजह से मुख्य मोटर पंप खराब हो गया है, जिससे पूरे शहर की जल आपूर्ति प्रभावित हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह वाटर फिल्टर प्लांट में अचानक मोटर पंप से चिंगारियां निकलने लगीं, जिसके बाद देखते ही देखते धुआं फैल गया। शॉर्ट सर्किट के कारण मोटर पंप पूरी तरह जल गया और आसपास लगे पैनल उपकरणों में भी धमाके के साथ नुकसान हुआ। इस दौरान मौके पर मौजूद मौजूद कर्मचारी बाल-बाल बच गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी अनुसार खराब मोटर पंप को मरम्मत के लिए राजधानी रायपुर भेजा गया है। मोटर पंप को दुरुस्त कर वापस लाने में लगभग एक से दो दिनों का समय लग सकता है। इसी कारण शनिवार और रविवार को नगर निगम क्षेत्र में नियमित जल आपूर्ति बाधित रहेगी।
स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि इस दौरान पानी का संयमित उपयोग करें और दुरुपयोग से बचें। साथ ही आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रभावित इलाकों में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी।
नगर निगम का कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होते ही जल आपूर्ति को सामान्य कर दिया जाएगा। फिलहाल नागरिकों को कुछ समय तक वैकल्पिक व्यवस्था पर निर्भर रहना पड़ेगा।
